आयकर विभाग द्वारा चार दिन से की जा रही लगातार पूछताछ के दौरान व्यापरी की बिगड़ी तबीयत,अस्पताल में भर्ती

ख़बर शेयर करे -

एम सलीम खान ब्यूरो

रुद्रपुर – बीते चार दिनो से आयकर विभाग द्वारा की जा रही व्यापारी रोनिक नारंग पूछताछ के चलते नारंग बेहद सदमे में है, जिसके चलते उनकी तबीयत आज बिगड़ गई है, उन्हें डाक्टर कालौनी में बठला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसके मामले की सूचना मिलने पर रुद्रपुर व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा, महामंत्री मनोज छाबड़ा सहित अन्य लोग अस्पताल पहुंचे और उनका हाल जाना, आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के आयकर विभाग ने रुद्रपुर में पिछले चार दिनों से डेरा डाला हुआ है, आयकर विभाग की टीम ने शहर की गल्ला मंडी स्थित नारंग फर्नीचर और रोनिक नारंग की फ्लाई फैक्ट्री पर छापा मारकर उन्हें पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था, बीते चार दिनो से आयकर विभाग रोनिक नारंग से पूछताछ कर रही है, आयकर विभाग के अनगिनत सवालों का जवाब दे रहे हैं रोनिक नारंग की तबीयत आज अचानक बिगड़ गई जिसके बाद उन्हें बठला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।


ख़बर शेयर करे -
See also  ऊधम सिंह नगर सामने आया उत्तराखंड का पुलिस का रौद्र रूप आमरण अनशन पर बैठी महिला के साथ मारपीट करने और कपड़े फाड़ने का वीडियो वायरल