पुलिस लाइन निरीक्षण के दौरान महापौर विकास शर्मा ने पुलिसकर्मियों की सुविधाओं को लेकर दिए आवश्यक निर्देश

ख़बर शेयर करे -

रूद्रपुर – (एम सलीम खान,संवाददाता) शहर की कानून-व्यवस्था की रीढ़ माने जाने वाले पुलिस बल की सुविधाओं को लेकर महापौर विकास शर्मा ने संवेदनशील पहल करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा एवं अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ पुलिस लाइन का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान महापौर ने पुलिस लाइन में नगर निगम की ओर से उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं की जानकारी ली और अधिकारियों से संवाद कर जमीनी स्तर की समस्याओं को विस्तार से समझा।

निरीक्षण के दौरान पुलिस अधिकारियों ने पुलिस लाइन परिसर से जुड़ी कई आवश्यक समस्याओं को महापौर के समक्ष रखा। इनमें पुलिस लाइन के ग्राउंड में स्थित स्टेज के सौंदर्यीकरण, पुलिसकर्मियों एवं उनके परिवारों की सामाजिक आवश्यकताओं के लिए बारात घर निर्माण सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं से जुड़े मुद्दे प्रमुख रहे।

महापौर विकास शर्मा ने इन सभी मांगों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस लाइन में निवासरत कर्मियों के हित में कार्यों को शीघ्र पूरा कराने का आश्वासन दिया।

महापौर ने कहा कि पुलिसकर्मी दिन-रात शहर की सुरक्षा में लगे रहते हैं, ऐसे में उनके आवासीय परिसर और बुनियादी सुविधाओं का सुदृढ़ होना नगर निगम की प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि पुलिस लाइन से जुड़ी आवश्यकताओं को चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा, ताकि पुलिसकर्मियों और उनके परिवारों को बेहतर वातावरण और सुविधाएं मिल सकें।

महापौर विकास शर्मा ने यह भी कहा कि नगर निगम शहर के विभिन्न विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर काम कर रहा है और पुलिस प्रशासन के साथ सहयोग को और मजबूत किया जाएगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सौंदर्यीकरण और निर्माण से जुड़े प्रस्तावों पर जल्द कार्रवाई करते हुए उन्हें धरातल पर उतारा जाएगा। निरीक्षण के दौरान एसपी क्राइम निहारिका तोमर, एसपी उत्तम सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे।

See also  हल्द्वानी_ ज़ियाउद्दीन कुरैशी ने इंदिरा नगर गोला गेट खोलने को लेकर दिया ज्ञापन

ख़बर शेयर करे -