
कृषि भूमि पर कब्जा करने के लिए हुई फायरिंग एक गंभीर रूप से घायल – पुलिस पहुंची मौके पर
रुद्रपुर – (एम सलीम खान संवाददाता) जिला मुख्यालय रुद्रपुर में फिर एक बार कानून व्यवस्था को चुनौती देने का मामला सामने आया है, रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत आने वाले प्रीत बिहार क्षेत्र में सुबह तड़के ही फायरिंग की संगीन घटना को अंजाम दिया गया है जिससे इलाके में दहशत का माहौल पैदा हो गया।
और जिला मुख्यालय रुद्रपुर में कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान लगाए गए हैं,प्रीत बिहार में कृषि भूमि पर उपजे विवाद में खेत में जुताई करने के दौरान कुछ अज्ञात बदमाशों ने कानून व्यवस्था को ताक पर रखते हुए अंधाधुंध फायरिंग कर दी।
इस फायरिंग एक युवक की मौत हो गई, वहीं एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया,, सुबह सुबह हुई इस फायरिंग से दहशत का माहौल पैदा हो गया और मासूम बच्चों सहित महिलाओं में दहशत पैदा हो गई, इस सनसनीखेज घटना ने फिर एक बार जिला मुख्यालय रुद्रपुर में कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा दिए हैं और इससे स्पष्ट होता है कि अपराधियों को अब पुलिस का जरा भी खौफ नहीं है।
मामले की सूचना मिलने पर रुद्रपुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी,एस एस वाई अनिल जोशी, रम्पुरा पुलिस चौकी प्रभारी कविन्द् शर्मा घटना स्थल पर भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे और उन्होंने मौके ए वारदात पर मौजूद लोगों से सारी जानकारी ली, पुलिस ने घटनास्थल से कारतूस के खाली खोखे भी बरामद किए हैं और मौके पर फोरेंसिक जांच टीम को बुलाया गया है।
इस फायरिंग में मृतक की शिनाख्त कार्तिक के तौर पर हुई है जो बिहार का रहना वाला था, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कार्तिक रुद्रपुर आया हुआ था और परिवारिक तंगी से जूझ रहा था और रुद्रपुर में मजदूरी करने में जुटा हुआ था, जानकारी के मुताबिक यह वारदात उस समय हुई जब सुबह खेत में ट्रैक्टर से जुताई की जा रही थी इसी दौरान एक एका बदमाशों ने घटनास्थल पर पहुंच कर फायरिंग शुरू कर दी और फायरिंग की आवाज सुनकर क्षेत्र में भाग दड मच गई।
कृषि भूमि के स्वामी सिमरजीत सिंह के मुताबिक विवादित कृषि भूमि को लेकर पूर्व से रंजिश चल रही थी लेकिन इतनी बड़ी घटना का अंदाजा नहीं था इस विवाद ने इतना भयंकर रुख अख्तियार कर लिया कि एक युवक की मौत हो गई और फायरिंग करने वाले बदमाश मौके से भाग खड़े हुए फायरिंग में घायल हुए कार्तिक को अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मृतक के स्वजनों को इसकी जानकारी दें दी गई है वहीं दूसरे घायल व्यक्ति का इलाज चल रहा है।
इस सनसनीखेज घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है पुलिस का कथन है कि यह पूरा प्रकरण जमीन विवाद से संबंधित है आरोपियों की खोजबीन शुरू कर दी गई और पुलिस की बहुत सी टीमें संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है बरहाल इस मामले में अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है, पुलिस की नाक के नीचे इतनी बड़ी वारदात को लेकर आम नागरिकों द्वारा पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगाए जा रहे हैं।


