
रुद्रपुर – (एम सलीम खान संवाददाता) शहर के गांधी पार्क में आयोजित स्वदेशी मेले में धनतेरस के दिन भारी भीड़ उमड़ पड़ी और स्थानीय लोगों ने धनतेरस के पर्व पर स्वदेशी मेले से जमकर पूजा अर्चना और अन्य सामान की खरीदारी की,इस दौरान स्वदेशी मेले में महिलाओं ने मिट्टी की दीओ की जमकर खरीदारी की और मिट्टी के दीप को महत्व दिया,इस दौरान नगर निगम रुद्रपुर के उप नगर आयुक्त श्रीमती शिप्रा जोशी पांडे ने स्वदेशी मेले में महिलाओं की खरीदारी की व्यवस्थाओं को परखा और निगम प्रशासन के अधिकारियों और कर्मचारियों को जरुरी दिशा निर्देश दिए, जिसके बाद उप नगर आयुक्त श्रीमती शिप्रा जोशी पांडे और सहायक नगर आयुक्त श्रीमती राजू नबियाल बाजार में सड़कों पर उतर आई और उन्होंने मुख बाजार, गुड़ मंडी, गुरुनानक देव द्वार पर यातायात व्यवस्था का जायजा लिया और सड़कों पर खड़े वाहनों को सड़क से हटाने के निर्देश दिए हैं, इस दौरान लोगों ने नगर निगम रुद्रपुर की सतर्कता और व्यावसायिक देखरेख की जमकर प्रशंसा करते हुए नगर निगम प्रशासन को सराहा।


