SSP नैनीताल की तत्परता का असर:- एक फोन कॉल से अलर्ट हुआ जनपद, पुलिस–पब्लिक समन्वय से खुली चोरी की गुत्थी – पढ़े बड़ी ख़बर

ख़बर शेयर करे -

SSP नैनीताल की तत्परता से देर रात खुली चोरी की गुत्थी, फरार अभियुक्त धराया

प्रोफेशनल पुलिसिंग का उदाहरण: पुलिस–पब्लिक समन्वय से बड़ी सफलता

नैनीताल – (आरिश सिद्दीकी) जनपद नैनीताल में पुलिस और आमजन के उत्कृष्ट तालमेल का एक और सशक्त उदाहरण सामने आया है, जब देर रात्रि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टीसी के मोबाइल पर एक संदिग्ध व्यक्ति के चोरी में संलिप्त होने की सूचना प्राप्त हुई, जिसे SSP द्वारा गंभीरता से लेते हुए तत्काल पूरे पुलिस सिस्टम को सक्रिय किया गया और सभी थानों को अलर्ट मोड पर रखा गया।

जिसके बाद प्रोफेशनल पुलिसिंग का परिचय देते हुए त्वरित घेराबंदी कर थाना चोरगलिया पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्ति को धर दबोचा गया; सघन पूछताछ में यह तथ्य सामने आया कि गिरफ्तार अभियुक्त कैलाश चन्द्र तिवारी पुत्र गणेश चन्द्र तिवारी, निवासी ग्राम सीलगवाड़ी, पोस्ट लखनी, थाना कौसानी, जिला बागेश्वर के विरुद्ध थाना भवाली में चोरी का अभियोग पंजीकृत है।

जहां अभियुक्त ने 10 जून 2023 को रामगढ़ तिराहा, भवाली स्थित एक होटल में मैनेजर रहते हुए लगभग ₹1,20,000 नकद, होटल खातों के चेक अपने खाते में आहरित कर तथा होटल कर्मचारी हिमांशु जोशी की स्कूटी संख्या UK04 AE 6106 लेकर फरार होने की घटना को अंजाम दिया था, जिस पर होटल स्वामी नीरज कुमार निवासी नोएडा, उत्तर प्रदेश की तहरीर पर थाना भवाली में धारा 406 आईपीसी के तहत अभियोग दर्ज किया गया था।

घटना के बाद से अभियुक्त फरार चल रहा था, जिसे निरंतर सुरागरसी–पतारसी के परिणामस्वरूप आज दिनांक 13 दिसंबर 2025 को मय स्कूटी गिरफ्तार कर लिया गया।

See also  हल्द्वानी_अब इस हिस्ट्रीशीटर की सम्पत्ति होगी जब्त,उत्तराखंड में नशे का बड़ा नेटवर्क संचालित करती तस्कर रंजना सोनकर

पूछताछ में अभियुक्त द्वारा विभिन्न स्थानों पर होटल में कार्य कर ठगी कर फरार होने की बात स्वीकार की गई है तथा रानीखेत और द्वाराहाट क्षेत्रों में भी ठगी की घटनाओं की जानकारी प्राप्त हुई है, जिस पर प्रकरण में धारा 411 आईपीसी की बढ़ोतरी करते हुए आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है, वहीं SSP नैनीताल ने स्पष्ट संदेश दिया है कि जनपद में अपराध कर छिपने वालों के लिए कोई स्थान नहीं है और नैनीताल पुलिस अपराधियों के विरुद्ध निरंतर प्रभावी कार्रवाई करती रहेगी।


ख़बर शेयर करे -