मैदानी क्षेत्रों लंबे समय से कोतवाली, थानों और चौकियों में जमे पुलिस निरीक्षक और कर्मचारियों को पहाड़ चढ़ाने की कवायद शुरू

ख़बर शेयर करे -

नैनीताल – लंबे अर्से से मैदानी क्षेत्रों में कोतवाली थानों और पुलिस चौकियों में जमे पुलिस निरीक्षक और कर्मचारियों को अब पहाड़ पर चढ़ाने की कवायद तेज हो गई है। भूतपूर्व पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं ने इस सिलसिले में लंबे से मैदानी क्षेत्रों में जमें लगभग 30 अपर पुलिस निरीक्षक और सौ से अधिक हेड कांस्टेबल सिपाहियों के स्थानांतरण अनिवार्य कर दिए थे। इसके बाद पूर्व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अपने खास उप निरीक्षकों और कर्मचारियों का साथ नहीं छोड़ा। उनके तबादलों के बाद भी यह पुलिस अधिकारी और कर्मचारी मैदानी क्षेत्रों में कुंडली मारकर बैठे रहे। अभी कुछ दिनों पहले ही कुमाऊं मंडल से करीब सौ से ज्यादा पुलिस कर्मियों को अपर पुलिस निरीक्षक के पद पर तैनात किया गया है। इसी के साथ इनके तबादले भी किए गए थे। पुलिस उप महानिरीक्षक कुमाऊं मंडल योगेन्द्र सिंह रावत ने इस मामले में बताया कि कुमाऊं परिक्षेत्र के सभी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को अपर पुलिस निरीक्षक बने पुलिस कर्मियों को शीघ्र स्थानांतरित करने को कहा गया था। इसके अलावा पहले हुए तबादलों पर कार्रवाई करने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि पहाड़ में लंबे अर्से से कार्यरत पुलिस कर्मियों को भी मैदानी जनपदो में तैनाती मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि लंबे अर्से से मैदानी क्षेत्रों के कोतवाली थानों और पुलिस चौकियों में जमे सिपाही किसी न किसी बहाने अवकाश लेकर नदारद है। जबकि कुछ बीमारी की बात कहकर छुट्टी पर चले गए हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह के बातें जनपद नैनीताल और ऊधम सिंह नगर से सामने आ रही है।

संवाददाता-एम सलीम खान की रिपोर्ट


ख़बर शेयर करे -