16 सितंबर को मनाया जाएगा ईद-मिलादुन्नबी का त्योहार तैयारियां शुरू

ख़बर शेयर करे -

ऊधम सिंह नगर – जश्ने ईद मिलादुन्नबी का त्योहार बड़े ही धूमधाम से 16 सितंबर को सोमवार को मनाया जाएगा, जिसकी तैयारियां शुरू हो गई है, जिले भर की मस्जिदों को बेहद खूबसूरती से सजाया गया है इसके अलावा सिब्बल सिनेमा रोड से वीर अब्दुल हमीद द्वारा तक सड़क के दोनों किनारों पर बेहद खूबसूरती सजावट की गई है,ईद मिलादुन्नबी को लेकर अलग-अलग मस्जिदों में बैठक कर तैयारियां पर चर्चा की गई ईद मिलादुन्नबी के मौके पर खेड़ा ईदगाह से हर साल निकालें जाने वाले जूलूस का आगाज ईदगाह से ही किया जाएगा यह जूलूस ईदगाह से किच्छा बाईपास से होते हुए रोडवेज बस स्टैंड से सिब्बल सिनेमा रोड होते हुए इन्दिरा गांधी चोहरे होते किच्छा रोड़ से ईदगाह पर सम्पात होगा जिसके बाद लंगर का आयोजन किया जाएगा,

 

वहीं शाम को गांधी कालोनी के चौंक पर आम लंगर का आयोजन किया जाएगा, जूलूस में अलग-अलग मस्जिदों के इमाम हाजरात तकरीर करेंगे, वहीं पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी शुरू कर दी है, जूलूस में अलग-अलग स्कूलों के छात्र छात्राओं द्वारा शिरकत की जाएगी वहीं गणमान्य लोग हिस्सा लेंगे। वहीं जिले भर में लोगों ने अपने अपने घरों को दुल्हन की तरह सजाया है, रंग बिरंगी लड़ियों से उम्दा सजावट की गई है,ईद मिलादुन्नबी को लेकर बच्चों में बेहद उत्तसाह दिखाई दे रहा है,शहर की जमा मस्जिद सहित अन्य मस्जिदों को सजाया गया है, मुस्लिम समाज ने ईद मिलादुन्नबी नबी के जूलूस की तैयारियां पूरी कर ली है।

एम सलीम खान ब्यूरो


ख़बर शेयर करे -
See also  हल्द्वानी_यहाँ तेज रफ्तार गाड़ियों की टक्कर, वीडियो सीसीटीवी में कैद - देखें ज़बरजस्त टक्कर का वीडियो