हल्दूचौड में हाथी ने मचाया तांडव “घर की दीवार तोड़ी और फसलों को किया नष्ट” किसानों ने लगाई हाथियों से निजात दिलाने की गुहार

ख़बर शेयर करे -

लालकुआँ – (ज़फर अंसारी) लालकुआँ कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत हल्दूचौड स्थित बच्चीधर्मा, दुम्का बंगर, गोपीपुरम गाँव में इन दिनों हाथियों का आतंक है हाथी जंगलों से निकलकर आबादी वाले इलाकों में पहुंच रहे हैं जहां फसलों को भारी नुकसान पहुंचा रहे है साथ ही अब लोगों के घरों को क्षतिग्रस्त करने में लगे हैं।

तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी डिवीजन की गौला रेंज के अंतर्गत गाँव दुम्का बंगर में बीती रात एक नर हाथी ने आबादी इलाके घुसकर गाँव में जमकर तांडव मचाया। जहां हाथी ने ग्रामीणों की फसलों को नुकसान पहुचाया साथ ही ग्रामीण की सुरक्षा दीवार के साथ साथ उनके गेट को भी तोड़ डाला। हाथी के आतंक से ग्रामीण इलाकों में लोगों में दहशत हैं।

बताया जा रहा है कि एक नर जंगली हाथी बीती रात लगभग 1 बजे दुम्का बंगर गांव में घुस आया। नर हाथी ने किसान गिरीश चन्द्र जोशी,गणेश जोशी, बंसती देवी,रमेश फुलारा सहित लगभग आधा दर्जन से अधिक ग्रामीणों की फसल को नष्ट कर दिया। इतना ही नहीं हाथी ने किसान गिरीश चन्द्र जोशी की सुरक्षा दीवार के साथ ही उनके गेट को भी तोड़ दिया।इस दौरान हाथियों के तांडव को देखते हुए ग्रामीणों में हड़कंप मच गया।काफी देर हल्ला करने के बाद हाथी दूसरे गाँव को भाग गया।

ग्रामीणों ने वन विभाग से हाथियों से निजात दिलाने की मांग की है साथी हुए नुकसान की भरपाई की भी ग्रामीणों ने वन विभाग से मांग की है। इधर आज सुबह मौके पर पहुंचे कनिष्ठ उप प्रमुख कमल भंडारी ने किसान गिरीश चन्द्र जोशी सहित अन्य किसानों के हुए नुकसान का जायजा लिया।

See also  नैनीताल पुलिस ने शुरु की नई पहल,दुसरो की मदद करने वाले होंगे सम्मानित

साथ ही वन विभाग के अधिकारियों से फोन पर वार्ता कर उन्हें घटना स्थल का निरीक्षण कर किसानों को उचित मुआवजा देने की मांग की है इस दौरान उन्होंने वन विभाग से हाथियों से निजात दिलाने तथा लोगों को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है।


ख़बर शेयर करे -