झूठी शिकायत से विभाग की छवि खराब करने की कोशिश,खाद्य विभाग के कर्मचारी समय पर कर रहे हैं काम – क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी

ख़बर शेयर करे -

हल्द्वानी – (संवाददाता समी आलम) क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी ने बताया कि कार्यालय पर लगाए गए आरोप निराधार हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार कार्यालय के दोनों ऑपरेटर ठीक सुबह 10:00 बजे समय पर पहुँचे और उनकी बायोमेट्रिक उपस्थिति भी दर्ज है। इतना ही नहीं, सीसीटीवी फुटेज में भी यह साफ दिखाई देता है कि कर्मचारी समय पर उपस्थित थे।

चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के न होने के कारण कार्यालय का चैनल गेट स्वयं ऑपरेटरों ने खोला, जिससे 3-4 मिनट का विलंब हो गया। इस मामूली देरी को बढ़ा-चढ़ाकर शिकायत में पेश किया गया।

क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी कार्यालय के कर्मचारियों ने बताया कि वे दिन-रात मेहनत करके जनता की समस्याओं का समाधान कर रहे हैं। जब दिन में कार्य पूरा नहीं हो पाता, तो कर्मचारी घर से भी काम निपटाते हैं। यह कहना गलत है कि अधिकारी और कर्मचारी समय पर नहीं आते या जनता की अनदेखी करते हैं।

सूत्रों के अनुसार, शिकायतकर्ताओं ने तथ्यों की अनदेखी करते हुए बेबुनियाद आरोप लगाए हैं। ऐसे झूठे आरोपों से कर्मचारियों की मानसिक स्थिति पर नकारात्मक असर पड़ सकता है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि सभी पूर्ति निरीक्षक और कर्मचारी अपने निर्धारित दायित्वों के अनुसार समय पर उपस्थित रहते हैं और जनता की हर समस्या के समाधान के लिए लगातार प्रयासरत हैं।

कार्यालय प्रशासन ने यह भी चेताया है कि झूठी और आधारहीन शिकायत करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी, ताकि आगे से कोई भी व्यक्ति गलत तरीके से विभाग की छवि धूमिल करने का प्रयास न करे।

See also  पंडित राम सुमेर शुक्ला की 47वी पुण्य तिथि पर रुद्रपुर पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

ख़बर शेयर करे -