पिछले साल कंपनी की ओर से जुलाई और अगस्त में सभी एटीएम का ऑडिट किया गया था। ऑडिट में चारों कर्मचारियों की ओर से 2.91 लाख का गबन करना पकड़ा गया था। वहीं एटीएम में रकम डालने वाले चार कर्मचारियों ने ढाई लाख से अधिक की रकम का गबन किया। आपको बता दें। कंपनी की ओर से ऑडिट किया गया तो फर्जीवाड़ा सामने आया। इसी एवज मे कंपनी के ब्रांच मैनेजर की तहरीर पर पुलिस ने चारों पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस को देहरादून के इंद्रप्रस्थ नाथनपुर निकट अंबीवाला गुरुद्वारा स्थित सीएमएस इंफो सिस्टम कंपनी के ब्रांच मैनेजर सुधाकर ढौंडियाल ने तहरीर देकर बताया कि उनकी कंपनी देहरादून समेत रुड़की क्षेत्र के एटीएम में रकम जमा करने का काम करती है।कंपनी की ओर से रुड़की क्षेत्र में रकम जमा करने के लिए शुभम निवासी गांव धनौरी, कलियर, मनदीप बमोला निवासी न्यू आदर्शनगर, रुड़की जरनल निवासी गली नंबर दस लेबर चौक रामनगर, रुड़की और शाेवित कुमार निवासी गांव कोलहाली, थाना बुढ़ाना ज़िला मुजफ्फरनगर जिम्मेदारी दे रखी है। बताया कि पिछले साल कंपनी की ओर से जुलाई और अगस्त में सभी एटीएम का ऑडिट किया गया था। ऑडिट में चारों कर्मचारियों की ओर से 2.91 लाख का गबन करना पकड़ा गया था। चारों कर्मचारियों से इस मामले में जवाब मांगा गया था लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। वहीं पूरे मामले के खुलासे में कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि चारों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।I
Related Posts
हल्द्वानी_पुलिस ने अवैध शराब के साथ व्यक्ति को किया गिरफ्तार
- admin
- February 23, 2024
- 0