ऊधम सिंह नगर जिले के जसपुर पुलिस और लूटेरे बदमाशों के बीच मुठभेड़ एक बदमाश घायल एक फरार सर्राफा व्यवसाई से हुई लूट में शामिल हैं

ख़बर शेयर करे -

ऊधम सिंह नगर – जनपद के जसपुर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस और दो शातिर लुटेरों के बीच एका एक हुई मुठभेड़ में एक बदमाश पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से घायल हो गया और उसका एक अन्य साथी मौके का फायदा उठाकर भाग खड़ा हुआ, पुलिस ने घायल लुटेरे को जसपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे काशीपुर के सरकारी अस्पताल में रेफर कर दिया जिसके बाद उसे हल्द्वानी के सुशील तिवारी अस्पताल भेज दिया गया।

पुलिस के मुताबिक बीती 14 सितंबर को जसपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत आरोपियों द्वारा एक लूट की वारदात को अंजाम दिया था इस मामले में कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर धारा 465/24 धारा 309 4 बीएन एस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया था पुलिस के मुताबिक लूट की वारदात को घायल बदमाश दिलशाद नाम के लूटेरे ने अंजाम दिया था दिलशाद के खिलाफ पहले भी कई मुकदमे दर्ज हैं बताएं गए हैं,

यह बताते चलें कि जसपुर कोतवाली क्षेत्र में देर रात करीब 2.13 बजे पुलिस ने सूत मिल इलाके में वाहनों की चेकिंग अभियान चला रखा था, इसी दौरान एक बाइक पर दो लोग सवार थे जब पुलिस ने इन्हें रोकने का संकेत दिया तो इन दोनों बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस पर गोलियां चलानी शुरू कर दी एका एक हुई गोलीबारी से पुलिस भी सख्ती से निपटने को तैयार थी पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाशों पर फायरिंग शुरू कर दी।

और पुलिस दोनों बदमाशों के पीछे दौड़ पड़ी पुलिस को पीछे देखकर दोनों बदमाशों ने गलरगोजी इलाके में एक गन्ने के खेत में छुपने के लिए जा घुसे इसी दौरान पुलिस और लूटेरों के बीच फायरिंग शुरू हो गई पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दिलशाद के पैर में गोली लग गई वहीं दूसरा मौका का फायदा उठाकर भाग खड़ा हुआ, मामले की सूचना मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा भी काशीपुर जा पहुंचे और उन्होंने घटना की पूरी जानकारी ली।


ख़बर शेयर करे -