हल्द्वानी- कोतवाली में भी दबंगई,चौकी इंचार्ज की नाक पर ही जड़ दिया घूंसा…..

ख़बर शेयर करे -

हल्द्वानी- हल्द्वानी में शराब के नशे मे धुत होकर बोलेरो दौड़ाने और पांच गाड़ियों को टक्कर मारने की ख़बर काफी चर्चा मे रही। वहीं इसी घटना ने एक अलग ही रुख इख़्तियार किया है। आपको बता दें। हल्द्वानी मे शराब के नशे मे धुत होकर बोलेरो चलाने और पांच गाड़ियों को टक्कर मारने वालें बोलेरो चालक और उसके साथी को पुलिस कोतवाली ले आई। जहाँ उसके साथी नें कोतवाली मे भी दबंगाई दिखाई। नशे में धुत होकर दोनो ने कोतवाली मे काफी उत्पात मचाया, प्राप्त जानकारी के अनुसार एक युवक ने चौकी इंचार्ज की नाक पर घूंसा जड़ दिया और वर्दी का फीता भी तोड़ दिया। आपको बता दें। शराब के नशे में धुत होकर बोलेरो दौड़ाने वाले जिम संचालक और उसके साथी ने कोतवाली में भी दबंगई दिखाई। दोनों ने नशे में जमकर उत्पात मचाया। एक युवक ने चौकी इंचार्ज की नाक पर घूंसा जड़ दिया और वर्दी का फीता भी तोड़ दिया। जिसपर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने आरोपियाें के खिलाफ पुलिस एक्ट में कार्रवाई कर छोड़ दिया। न चौकी इंचार्ज की ओर से तहरीर दी गई और न ही सीओ या एसएसपी को जानकारी देने की जरूरत समझी। पूरा मामला कुछ इस प्राकार है। रविवार रात मुखानी क्षेत्र के एक जिम संचालक ने शराब के नशे में धुत होकर बोलेरो दौड़ाई। वहीं वाहन में एक युवती समेत तीनों लोग नशे में थे। ऊंचापुल से कालूसिद्ध मंदिर तक बोलेरों ने पांच वाहनों को टक्कर मारी। इसके बाद हीरानगर क्षेत्र की ओर भाग गए। कुछ लोगों ने बोलेरो का पीछा किया। बोलेरो चंदन डाइग्नोसिस की दीवार से टकराकर रुक गई। इस बीच सूचना पर हीरानगर चौकी इंचार्ज पहुंच गए। उन्होंने कार सवारों को पकड़कर कोतवाली भेज दिया। यहां भी दोनों युवाओं ने अराजकता की। एक युवक ने कोतवाली क्षेत्र के एक चौकी इंचार्ज की नाक पर घूसा जड़ दिया। इसके बाद पुलिस अधिकारी की वर्दी का फीता खींचकर तोड़ दिया। पुलिस ने तीनाें का मेडिकल कराया। चौकी इंचार्ज का कहना है कि नशे में युवक ने अराजकता की। अभी उन्होंने तहरीर नहीं दी है। उधर जानकारी देते हुए कोतवाल उमेश मलिक ने बताया कि पुलिस एक्ट में कार्रवाई की गई है। चौकी इंचार्ज को घूंसा जड़ने के मामले की जांच की जा रही हैएसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। ऐसा हुआ होगा तो कोतवाली की सीसीटीवी फुटेज निकलवाई जाएगी। इस मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी।


ख़बर शेयर करे -