महिलाओं की हर छोटी बड़ी समस्या का निराकरण बहुत तेजी से किया जाएगा – मीना शर्मा

ख़बर शेयर करे -

रुद्रपुर – (एम सलीम खान ब्यूरो) उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष, और 66 विधानसभा रुद्रपुर से कांग्रेस की तरफ से विधायक का चुनाव लड़ी,पूर्व पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना शर्मा शुक्रवार को भदईपूरा पहुंची,जहां उन्होंने अखिल भारतीय महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष अलका लांबा के नेतृत्व में देश भर में चल रहे डिजिटल सदस्यता अभियान के अंतर्गत दर्जनों महिलाओं को, महिला कांग्रेस की सदस्यता दिलाई।

इस अवसर पर श्रीमती शर्मा ने कहा कि देश की जनता अब कांग्रेस के साथ तेजी के साथ जुड़ रही है उन्होंने कहा कि महिलाएं जिस तेजी से कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर रही है, उससे निश्चित रूप से देश में बदलाव दिखाई दे रहा है, श्रीमती शर्मा ने कहा कि कांग्रेस में सभी महिलाओं का स्वागत है।

और वह उन्हें विश्वास दिलाती है कि कांग्रेस में महिलाओं की हर छोटी बड़ी समस्या का निराकरण बहुत तेजी से किया जाएगा, इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आंगनलाल शर्मा, राजीव यादव, देवेंद्र कोली, अनिल शर्मा, ललित कश्यप, राजू कश्यप, सहित दर्जनों अन्य महिलाएं उपस्थित थी ।


ख़बर शेयर करे -