पूर्व सैनिकों के बच्चों को NDA-CDS कोचिंग में बड़ी सौगात, शुल्क में मिलेगी 50% तक छूट

ख़बर शेयर करे -

देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने पूर्व सैनिकों के बच्चों के लिए बड़ी पहल की है। अब उन्हें एनडीए और सीडीएस की तैयारी के लिए कोचिंग शुल्क में 50 या इससे अधिक फीसदी तक की छूट मिलेगी। सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने इसके लिए उपनल के प्रबंध निदेशक को जरूरी कार्रवाई के निर्देश दिए।

मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि कई युवा सेना में अधिकारी बनना चाहते हैं, लेकिन महंगी कोचिंग की वजह से पीछे रह जाते हैं। ऐसे में सरकार ने तय किया है कि 50 फीसदी शुल्क उपनल वहन करेगा, 25 फीसदी की छूट कोचिंग संस्थानों से दिलाई जाएगी और शेष 25 फीसदी राशि अभ्यर्थियों को देनी होगी।

उन्होंने बताया कि कई कोचिंग संस्थान इस व्यवस्था के लिए तैयार हैं और जल्द ही प्रस्ताव तैयार कर योजना को अमल में लाया जाएगा। बैठक में उन्होंने पूर्व सैन्य अधिकारियों से आग्रह किया कि निर्माणाधीन सैन्यधाम का निरीक्षण कर अपने सुझाव दें। इस पर पूर्व सैन्य अधिकारियों ने मंगलवार को निरीक्षण करने की सहमति दी।

बैठक में पूर्व आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल ए.के. सिंह, मेजर जनरल ओ.पी. सभरवाल, मेजर जनरल सम्मी सभरवाल, मेजर जनरल ए.एस. रावत, मेजर जनरल पी.एस. राणा, मेजर जनरल डी. अग्निहोत्री और उपनल के प्रबंध निदेशक ब्रिगेडियर जे.एन.एस. बिष्ट सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।


ख़बर शेयर करे -
See also  कैंची धाम में बढ़ती श्रद्धालुओं की संख्या को लेकर अलर्ट,सीएम धामी ने दिए व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश - पढ़े बड़ी ख़बर