
बोले भले ही पार्टी उन्हें बाहर कर दे लेकिन बेहड का साथ नहीं छोड़ेंगे
रुद्रपुर – (एम सलीम खान संवाददाता) मौजूदा वक्त में कांग्रेस हाशिए पर हैं और कांग्रेस के कुछ जयचंद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और किच्छा विधायक तिलक राज बेहड को आपत्ति जनक प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं।
इस मामले में किसान नेता हरेंद्र सिंह लाडी सहित रुद्रपुर कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा भी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता तिलक राज बेहड पर छींटाकशी कर रहे हैं, लेकिन इस बीच रुद्रपुर नगर निगम के 12 कांग्रेसी पार्षदों ने खुलकर विधायक तिलक राज बेहड का समर्थन किया है।
और कांग्रेस में फैली गुटबाजी को लेकर बड़ी बाते कही है, इस मामले प्रेस को जारी एक विज्ञप्ति में नगर निगम रुद्रपुर में कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष गौरव खुराना और पूर्व पार्षद सौरभ शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में विधायक तिलक राज बेहड एक सम्मानित नेता जाएगा।

और हम उनके साथ हर मोर्चे पर खड़े हैं उन्होंने कहा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन मेहरा की बड़ी खामियों को कांग्रेस लंबे समय से झेलती आ रही है और निकाय चुनावों में कांग्रेस के मेयर उम्मीदवार मोहन लाल खेड़ा की हार भी कांग्रेस कमेटी के महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा के सर पर सेहरा है उन्होंने कहा कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा ने आज तक कांग्रेस की महानगर ईकाई का विस्तार से खंडन तक नहीं किया और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बेहड के खिलाफ जहर उगला जा रहा जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
पूर्व पार्षद सौरभ शर्मा ने कहा निकाय चुनावों के दौरान कांग्रेस महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा ने जो षड्यंत्र रचा था वो जग जाहिर हो गया सीपी शर्मा ने निकाय चुनाव में भाजपा का ऐजेंट बनाकर कांग्रेस को हरने में कोई कोर कसर बाकी नहीं रखी थी और अब किस मुंह से कांग्रेस को जीवित करने की बात कर रहे हैं उन्होंने कहा कि कांग्रेस का अंत करने में सबसे बड़ा हाथ सीपी शर्मा का है जिसका पर्दाफाश खुद मोहन लाल खेड़ा ने मीडिया की मौजूदगी में किया था।
नेता प्रतिपक्ष गौरव खुराना ने कहा कि अगर यहां कांग्रेस जीवित है तो इसका अर्थ तिलक राज बेहड है और कांग्रेस में ऊंचे पदों पर आसीन उन मीर जाफरो और जयचदो ने कांग्रेस को बर्बादी की ओर ले जाने का काम किया है उन्होंने कहा कांग्रेस को ऐसे असमाजिक तत्वों की आवश्यकता नहीं है।
इस मामले में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन मेहरा को संज्ञान लेते हुए ऐसे लोगों को बाहर का रास्ता दिखाना चाहिए, कांग्रेस के 12 पार्षदों ने एक स्वर में कहा कि अगर सम्मानित तिलक राज बेहड के उन्हें सड़कों पर भी उतरना पड़ा तो वो पीछे नहीं हटेंगे, और कांग्रेस के मीर जाफरो और जयचदो को सबक सिखाने का काम करेंगे, पूर्व पार्षद सौरभ शर्मा ने इस मामले को मुहिम छेड़ी दी।

