रुद्रपुर – (एम सलीम खान ब्यूरो) नगर निगम चुनावों में वार्ड नंबर 27 गांधी कालोनी सुभाष कालोनी गल्ला मंडी से आम आदमी पार्टी की कर्मठ ईमानदार महिला तसलीम जहां को भरी मतों से विजई बनाएं,यह कहना है।
फ़ैज़ शम्स का शम्स ने प्रेस को जारी एक बयान में कहा कि वार्ड नंबर 27 के चहुंमुखी विकास के लिए आप उम्मीदवार तसलीम जहां को वार्ड की जिम्मेदारी सौपनी चाहिए उन्होंने कहा कि दिल्ली की तर्ज पर वार्ड में मोहल्ला क्लीनिक की स्थापना, सड़क बिजली पानी और बेहतर शिक्षा के दरवाजों को खोलने के लिए आप उम्मीदवार तसलीम जहां के हाथों को मजबूत करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि बीते कई सालों से विकास के नाम पर कुछ राजनीतिक दलों ने वार्ड की सम्मानित जनता के साथ खिलवाड़ किया है और अपनी इच्छाओं को पूरा करने किया है लेकिन अब बदलाव का वक्त आ गया है और अपने वार्ड को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार तसलीम जहां को रुद्रपुर नगर निगम भेजे उन्होंने कहा तसलीम जहां पहले से ही सामाजिक कार्यों सक्रिय भूमिका निभाती आ रही है।
और पार्षद बनाने के बाद युद्ध स्तर पर वार्ड की जटिल समस्याओं का निराकरण करने में अहम भूमिका निभाएगी उन्होंने कहा वार्ड की सम्मानित महिलाओं का उन्हें समर्थन मिल रहा है ऐसे में अन्य प्रत्याशियों के तोते उड़ गए और उनके बढ़ते जनाधार को लेकर सभी उम्मीदवार हताशा हो गये है।