
रुद्रपुर – (एम सलीम खान संवाददाता) जिले में संचालित धान केन्द्रों पर तोल न होने व किसानों को धान खरीद का भुगतान नहीं किए जाने से नाराज़ किसानों और कांग्रेसियों ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और किच्छा विधायक तिलक राज बेहड की अगुवाई में जिला मुख्यालय रुद्रपुर में जोरदार प्रदर्शन किया और जिला मुख्यालय में अपर जिलाधिकारी नजूल पंकज उपाध्याय को ज्ञापन सौंपा, इस ज्ञापन में कहा गया कि संभागीय खाघ नियंत्रक कुमाऊं मंडल संभाग द्वारा प्रति कोटा निर्धारित किया गया था जिसमें 4000 और ढाई हजार रुपए प्रति क्विंटल तय किया गया था लेकिन धान की लिमिट खरीद केंद्रों पर पूर्ण हो चुकी है ऐसी स्थिति में धान को तुलवाने के लिए किसान ठोकरें खा रहे हैं और धान को तोला नहीं जा रहा है बेहड ने कहा कि प्रति केन्द्र पर 10000 क्विंटल तोल सुनिश्चित की गई है किसानों को घोर समस्या ना हो उन्होंने कहा कि कुछ लोगों के षड्यंत्र से सीधा राइस मिल में धान खरीदी की जा रही है विभाग के द्वारा धान खरीदी की जा रही है तिलक राज बेहड ने कहा कि धान खरीद केंद्रों की जांच की जाए और किसानों का उत्पीडन बंद किया जाए और धान खरीद की लिमिट को बढ़ाया जाए इस दौरान पूर्व विधायक प्रेमानंद महाजन, भूपेंद्र सिंह चौधरी, सुभाष बेहड,किन्नू शुक्ला, सरदार मेजर सिंह, सहित अन्य लोग मौजूद थे।


