रुद्रपुर में बेखौफ बदमाशों ने फिर बरसाईं गोलियां,आखिर कहां हो रही सुरक्षा व्यवस्था में चूक

ख़बर शेयर करे -

रुद्रपुर – (एम सलीम खान संवाददाता) जिला मुख्यालय रुद्रपुर में फिर एक गोलियों की तड़तड़ाहट से माहौल दहशतगर्द हो गया, शहर के थाना ट्रांजिट कैंप के शास्त्री नगर में बीते रोज रात को माहौल दहशतगर्द हो गया जब वहां मामूली कहासुनी में दो पक्ष आमने-सामने आ गए मौके पर मामूली कहासुनी के बाद इस मामले ने फायरिंग का रुख अख्तियार कर लिया और दोनों पक्षों में जमकर मारपीट और गली गालौज हो गई, प्राप्त जानकारी के मुताबिक शास्त्री नगर के रहने वाले संतोष राठौड़ और मनोज राठौर का आपस में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया।

इस दौरान मनोज राठौर ने अपने मित्रों को फोन कर और मौके पर उन्हें भी बुला लिया,इसी दौरान शहर की रेशम बाड़ी से कुछ देर बाद करीब एक दर्जन से अधिक युवक भी अवैध हथियारों से लैस होकर मौके पर पहुंच गए और उन्होंने आते ही संतोष राठौड़ पर लाठी डंडों से हमला कर दिया उन्होंने अवैध हथियारों से संतोष पर हमला कर दिया।

जब संतोष राठौड़ को उसकी बहन ने पिटते देखा तो वो उसे बचाने के लिए जा पहुंची इन बदमाशों ने उसके साथ भी धक्का मुक्की करते हुए उसे भी पिटने की कोशिश की और इस दौरान एक अज्ञात बंदूकधारी ने संतोष के कान पर अवैध तमंचा तान कर फायर झोंक दिया, लेकिन तमंचे का फायर मिस हो गया।

जिसकी वजह से संतोष की जान जाते जाते बची इस दौरान मौके पर मौजूद युवक ने इस पूरे मामले की वीडियो रिकॉर्डिंग शुरू कर दी जिस पर उक्त बदमाशों ने उसकी भी पिटाई कर दी और फायर झोंक दिया, उक्त फायर की गोली एक दरवाजे से टकराते हुए जा गिरी फायरिंग की यह घटना किसी बड़े खूनी संघर्ष का रुख अख्तियार कर सकती थी लेकिन एक बड़ा मामला टल गया और फिर जमकर फायरिंग शुरू हो गई, फायरिंग की तड़तड़ाहट से आस पास से माहौल दहशतगर्द हो गया और स्थानीय लोगों घरों में छुप गए।

See also  कोरोना-राजधानी देहरादून में सामने आए कोरोना पॉजिटिव के दो मामले......

फायरिंग की सूचना मिलने पर थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाश युवक को गिरफतार कर लिया, वहीं मौका मिला तो अन्य बदमाश मौके से भाग खड़े हुए, पुलिस ने वारदात वाली जगह का निरीक्षण किया तो पुलिस को गोलियों के खाली कारतूस बरामद हुए पुलिस ने भागे बदमाशों की गिरफ्तारी के अपनी कार्रवाई को गति प्रदान कर दी है।

संतोष राठौड़ के मुताबिक हमलवार बदमाशों ने उसे जान से मारने की धमकी दी है और यह पूरा घटनाक्रम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सुर्खियां बटोर रहा है पुलिस बदमाशों की शिनाख्त करने के प्रयास कर रही है।


ख़बर शेयर करे -