लगभग 6 किलो गांजा के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार, इलेक्ट्रॉनिक कांटा भी बरामद

ख़बर शेयर करे -

काशीपुर- उधम सिंह नगर ज़िलें के काशीपुर से एक बड़ी ख़बर सामने आई है। मिल रही खबर के मुताबिक लगभग 6 किलो गांजा के साथ एक इलेक्ट्रॉनिक तराज़ू बरामद कर पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उधम सिंह नगर द्वारा जनपद में चलाए जा रहे ऑपरेशन क्रैकडाउन,ऑपरेशन प्रहार और आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत अवैध असलाह ,अवैध शराब, अवैध मादक पदार्थ ,के कारोबार में संलिप्त अभियुक्तगण और वारंटियों की गिरफ्तारी समेत धर पकड़ हेतु चला जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक महोदय काशीपुर के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी महोदय काशीपुर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना आईटीआई के नेतृत्व में पैगा पुलिस द्वारा दिनांक 07/04//2024 को अभियुक्तता परमजीत कौर पत्नी स्वर्गीय रणजीत सिंह निवासी ग्राम मुकुंदपुर थाना आईटीआई के कब्जे से 6.390 किलोग्राम गांजा समेत इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद किया गया। अभियुक्तता के विरुद्ध थाना आईटीआई पर अभियोग पंजीकृत कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।


ख़बर शेयर करे -
See also  आम जनमानस को स्वच्छ व आहार प्राप्त हो इसके लिए खाघ पर्दाथो की नियमित चैकिंग कर सैम्पलिंग की जाएं -डीएम उदयराज सिंह