पंतनगर – (ज़फर अंसारी) यहां पन्तनगर युनिवर्सिटी में छात्रों के दो गुटों के बीच हुई मारपीट में कई छात्र घायल हो गए। सीनियर छात्रों के मुताबिक पूरा मामला एक स्थानीय जूनियर छात्र को बीते दिन बाथरूम में सिगरेट पीते देखकर उसको ऐसा ना करने की नसीहत दी गई थी। छात्र की इस शर्मनाक हरकत पर कालेज में प्राध्यापक द्वारा भी उक्त छात्र को समझाया गया।
इसके बाद शनिवार रात को गांधी हाल में आयोजित जूनियर छात्रों की फ्रेशर्स पार्टी में वह छात्र सीनियर छात्रों पर फब्तियां कसने लगा और उन्हें देख लेने की धमकी दी। इसके बाद जब शाम करीब छह बजे सीनियर छात्र बड़ी मार्केट पहुंचे तो वहां पहले से मौजूद चार-पांच जूनियर छात्रों सहित उनके लगभग 25-30 साथी उनसे उलझ गए और विवाद बढ़ गया।
आरोप है कि इस दौरान उन्होंने सीनियर छात्रों पर डंडे, लोहे की राॅड और चाकू से हमला कर दिया और उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर खूब पीटा गया। इस मारपीट में कई छात्रों को चोटें आयीं हैं। जिनका अस्पताल में इलाज कराया गया। बताया जा रहा है कि इनमें से कुछ छात्र अपने घरों को वापस भी चले गए हैं।
इधर रविवार को मारपीट की घटना में शामिल दोषी छात्रों पर कार्यवाई की मांग को लेकर सैकड़ों छात्रों ने युनिवर्सिटी में जमकर हंगामा काटा और कुलपति कार्यालय के बाहर धरना दिया। इधर हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित छात्रों को समझाने का प्रयास किया। लेकर छात्र दोषियों पर कार्यवाई किए जाने की मांग पर अड़े रहे।
वहीं एसपी सिटी मनोज कत्याल ने कहा कि छात्रों के दो गुटों में झगड़े की शिकायत मिली थी जिसमें कुछ छात्र घायल हुए हैं। उन्होंने कहा कि फिलहाल मौके पर पुलिस बल तैनात है। अभी तक इस मामले में लिखित शिकायत नहीं मिली है, पुलिस मामले की जांच कर रही है, जांच में जो भी सामने आयेगा उसके अनुसार आगे की कार्यवाई की जाएगी।