रुद्रपुर – जन समुदायों के हितों का दम भरने वाले भाईचारा एकता मंच का आज शहर के अंबेडकर पार्क में सिरे से खत्मा हो गया, जिसके सबसे बड़ा श्रेय ऊधम सिंह नगर जिला कांग्रेस कमेटी और महानगर कांग्रेस कमेटी को जाता है, आखिरकार कांग्रेस ने सर्व धर्म को समर्पित एक ओर संगठन की जड़ें काटने में बड़ी सफलता हासिल कर ली, लेकिन इस संगठन से जुड़े लोग इस बात को भूल गए कि उनके संगठन का जिले भर में एक अलग वर्चस्व कायम था।
महिलाओं को आगे कर इस गैर राजनीतिक संगठन ने बड़ी से बड़ी मुश्किलों का सामना बड़ी आसानी से किया लेकिन आगमी निकाय चुनावों में कांग्रेस से टिकट मिलने के लालच में भाईचारा एकता मंच ने खुद को जड़ से खत्म कर दिया,अब कांग्रेस इस राजनीतिक संगठन में शामिल महिलाओं का उपयोग कर निकायों चुनावों में जीत का मंसूबा बनाने में जुट गई है बल्कि खुद महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सीपी शर्मा ने इस बात की पुष्टि खुलेआम कर दी।
शायद कांग्रेस यह नहीं चाहती कि जिले में सर्व धर्म को समर्पित कोई संगठन काम करें, फिलहाल कांग्रेस ने भाईचारा एकता मंच के ताबूत में आखिरी कील ठोक दी, माना जा रहा है कि अब भाईचारा एकता मंच का अस्तित्व खत्म हो गया है और यह संगठन कांग्रेस के मठाधीशों के कब्जे में आ गया,अब वो जैसे चाहे इस संगठन का इस्तेमाल कर सकते हैं अब जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन को इस संगठन से सतर्क रहने की जरूरत है।
एम सलीम खान ब्यूरो