
रुद्रपुर – (एम सलीम खान संवाददाता) जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया के निर्देशानुसार शुक्रवार को जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सभागार में आपदा से पूर्व तैयारी के लिए फर्स्ट रिस्पांडर जनपद के कुल 80 चालक एवं परिचालकों को फर्स्ट रिस्पांडर विषय प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें फर्स्ट रिस्पांडर की सड़क दुर्घटना एवं अन्य आपदाओं के दौरान क्या भूमिका रहती है के बारे में अवगत कराया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में सहायक संभागीय परिवर्तन अधिकारी परिवर्तन नवीन सिंह द्वारा फर्स्ट रिस्पांडर की भूमिका को समझाया गया एवं उन्हें फर्स्ट रिस्पांडर के गोल्डन ऑवर में क्या कार्य होते है व सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा ( हिट एंड रन ) मोटरयान दुर्घटना पीड़ित प्रतिकर योजना 2022 के अंतर्गत दुर्घटना में मृत्यु होने पर 2 लाख एवं गंभीर घायल होने की स्थिति में 50 हज़ार योजना के संबंध में बताया गया, नेक राहवीर (Good Samartian) जीवन बचाएं यातायात के नियमों का पालन करें प्रतिज्ञा दिलाई गई।
तदउपरांत जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी उमा शंकर नेगी द्वारा जिले के विभिन्न आपदाओं के प्रति संवेदनशीलता के बारे में अवगत कराया गया तथा फर्स्ट रिस्पांडर को कंट्रोल रूम के महत्वपूर्ण नंबरों जैसे 05944 -250 250, 250 719, 250 500 टोल फ्री नंबर 1077 बताया गया।
आपदा एवं किसी दुर्घटना के उपरांत क्या करें क्या ना करें से संबंधित जानकारी दी गई । सभी के मोबाइल में भूदेव ऐप के संबंध में जानकारी देते हुए डाउनलोड करने का भी प्रशिक्षण दिया गया! राज्य आपदा मोचन बल SDRF द्वारा जनपद के चालको एवं परिचालकों को प्राथमिक चिकित्सा, सीपीआर, रक्तस्राव को रोकना, मिर्गी के दौरान क्या करें क्या ना करें, कोई बचाओ उपकरणों के संचालन की जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन मोहित कोठारी एवं प्रवर्तन अधिकारी प्रशासन मोहित कोठरी एवं प्रवर्तन अधिकारी नवीन सिंह, जिला आपदा प्रबंधन उमा शंकर नेगी, राज्य आपदा मोचन बल एस डी आर एफ प्रभारी मनोज रावत एस आई, सुरेश बहुगुणा, भूपेंद्र कन्याल, नीरज पंत, परिवहन विभाग से गोकुल सुपियाल टी एस आई, महेंद्र सिंह ए एस आई, गणेश सिंह ए एस आई आदि उपस्थित रहे।


