पहले विकास दिखाएं अंजय भट्ट फिर मांगे वोट मोदी नाम काफी नहीं है – विरेन्द्र यादव सपा नेता

ख़बर शेयर करे -

एम सलीम खान ब्यूरो

समाजवादी यूथ ब्रिगेड के सचिव विरेन्द्र यादव ने भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट पर बड़ा जुबानी हमला किया है, उन्होंने कहा कि अंजय भट्ट पहले जनता को विकास कार्यों को किए गए विकास की झलक दिखाएं उसके बाद वोट मांगे, उन्होंने कहा कि गुज़रे पांच सालों में अंजय भट्ट ने विकास के नाम पर दो जिलों की जनता को गुमराह करने के सिवा कुछ नहीं किया, उन्होंने सिर्फ झूठे सपनों को दिखाकर जनता को मुर्ख बनाया है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा क्योंकि आम जनता उनके इरादों को भांप चुकी है, उन्होंने कहा कि अंजय भट्ट ने चुनाव जीतने के बाद पांच सालों तक जनता के बीच आने की जहमत नहीं उठाई, आखिर क्यों वो जनता से मुंह छुपाकर एयर कंडीशनर कक्षों में ऐश करते रहे, उन्होंने साफ कहा कि अब बदलाव का समय है, भट्ट मैं आपसे हाथ जोड़कर निवेदन करता हूं कि आप दोनों जिलों में ऐसा कोई विकास कार्य दिखा दीजिए जो जनहित को समर्पित हों,आप ने कभी भी जनता के बीच आकर यह नहीं पूछा कि आप लोग कैसे हो जिन्होंने आपको वोट दिया उनसे ही आपने सौतेला रवैया अपनाया,आपकी सरकार में जाति मजहब ऊंच नीच मंदिर मस्जिद की राजनीति को बढ़ावा दिया है,आज देश की कौमी को खंडित करने के लिए अगर कोई जिम्मेदार है तो सिर्फ भाजपा है।

उन्होंने कहा इंडिया गठबंधन में शामिल समाजवादी पार्टी के प्रमुख मा अखिलेश यादव ने सपा कार्यकर्ताओं का आव्हान किया है कि गठबंधन में शामिल कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों को उत्तराखंड में चुनाव लडने और जीतने में हर कार्यकर्ता पूरी निष्पक्षता और लग्न से जुट जाएं,इस लिए अखिलेश यूथ ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं ने नैनीताल ऊधम सिंह नगर से गठबंधन उम्मीदवार प्रकाश जोशी को जीतने का संकल्प लिया है।


ख़बर शेयर करे -