बिंदुखत्ता में कल से पांच दिवसीय उत्तरायणी कौतिक, खेल व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम

ख़बर शेयर करे -

लालकुआं – जनता इंटर कॉलेज मेला मैदान, बिंदुखत्ता में आज 12 जनवरी से पांच दिवसीय उत्तरायणी कौतिक एवं मेला प्रारंभ हो गया है, जो 16 जनवरी तक चलेगा। उत्तरायणी कौतिक व मेला समिति के अध्यक्ष दीप चंद्र जोशी ने बताया कि मेले का उद्घाटन सोमवार को दोपहर दो बजे किया जाएगा।

उन्होंने जानकारी दी कि मेले के पहले दो दिन 12 व 13 जनवरी को क्षेत्र के विद्यालयों के बीच बॉलीबॉल, खो-खो, कबड्डी, लंबी कूद, कुर्सी दौड़, जलेबी दौड़, चम्मच दौड़ और बोरा दौड़ जैसी खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।

इसके बाद 14 से 16 जनवरी तक लोकनृत्य, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताएं होंगी। मेले के समापन दिवस 16 जनवरी को स्टार नाइट का आयोजन किया जाएगा।

जिसमें प्रसिद्ध लोक गायक माया उपाध्याय,जितेंद्र तोमक्याल, अमित बाबू गोस्वामी, शेर सिंह दानू और चेतन पांडे सहित अन्य कलाकार तथा सूचना विभाग की टीमें अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों का मनोरंजन करेंगी, जो मेले का मुख्य आकर्षण रहेगा।

मेला समिति अध्यक्ष ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में मेले में पहुंचकर स्थानीय संस्कृति, लोककला और खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करें तथा आयोजन को सफल बनाएं।


ख़बर शेयर करे -
See also  बड़ी ख़बर_हल्द्वानी में लॉरेन्स विश्नोई गैंग की दस्तक, ज्वैलर्स से मांगी फिरौती, दो गिरफ्तार