
हल्द्वानी – भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा उत्तराखंड द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत भारत के पूर्व राष्ट्रपति एवं भारत रत्न डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की जयंती धूमधाम से मनाई गई।
इस अवसर पर हल्द्वानी विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 131, इंदिरा नगर (वार्ड नंबर 32) में जियाउद्दीन कुरैशी, जिला संयोजक आत्मनिर्भर भारत नैनीताल के कार्यालय पर डॉ. कलाम को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।
इस दौरान जियाउद्दीन कुरैशी को आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम का जिला संयोजक नैनीताल नियुक्त होने पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। कार्यक्रम में मौजूद सभी कार्यकर्ताओं एवं गणमान्य नागरिकों ने उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष एवं संयोजक डॉ. ए.पी.जे. कलाम जन्म जयंती कार्यक्रम भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा उत्तराखंड जहीर अंसारी, जिला संयोजक नैनीताल जियाउद्दीन कुरैशी,
शाहिद हुसैन, लाल मोहम्मद ठेकेदार, मोहम्मद नाजिम, मोहम्मद फरीद सैफी, वसीम कुरैशी, शावैस कुरैशी, आरिश सिद्दीकी समेत कई कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की जयंती के अवसर पर उपस्थित वक्ताओं ने उनके विचारों को याद करते हुए कहा कि राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है और आत्मनिर्भर भारत का सपना तभी साकार होगा जब हर नागरिक आगे बढ़कर जिम्मेदारी निभाए।

