हल्द्वानी – मूल निवास 1950 व भू कानून के लिए युवाओं ने कहा अब आर या पार……

ख़बर शेयर करे -

हल्द्वानी – मूल निवास 1950 व भू-कानून को लेकर युवाओं में उबाल आने लगा है देहरादून, दिल्ली के बाद आज हल्द्वानी में नवाबी रोड स्थित एक एक मैरिज हॉल में पहाड़ी आर्मी उत्तराखंड संगठन ने सर्वदली मीटिंग बुलाई जिसमें पहाड़ी आर्मी उत्तराखंड संगठन ,उत्तराखंड क्रांति दल, स्वराज हिंद फौज, वंदे मातरम ग्रुप,व्यापार मंडल छात्र संघ ,सच के साथ संगठन आईटीआई कार्यकर्ता आदि संगठन ने हिस्सा लिया बैठक को संबोधित करते हुए पहाड़ी आर्मी के अध्यक्ष हरीश रावत ने कहा उत्तराखंड में पहाड़ियों के हक्कू की लड़ाई के लिए सभी युवाओं ने कमर कस ली है 15 जनवरी उत्तरायण के दिन सरयू बगड़ बागेश्वर में इस आंदोलन का आगाज होगा जहां पर हज़ारों की संख्या में आंदोलनकारी होंगे और स्थाई निवास प्रमाण पत्र को कुली बेकार प्रथा के तर्ज में सरयू में बहा जाएगा उसके बाद 28 जनवरी को हल्द्वानी में हज़ारो की संख्या में आंदोलनकारी इकट्ठा होंगे उन्होंने कहा भू कानून और मूल निवास 1950 हमारा हक है और इस हक को लेने के लिए हम किसी भी हद तक सरकार से लड़ने के लिए तैयार है आंदोलन की रणनीति को बताते हुए उन्होंने कहा प्रदेश के हर जिले हर ब्लॉक हर गांव तक हम इस आंदोलन को ले जाएंगे आंदोलन से प्रदेश के हर युवा ,महिलाएं और बहनों को जोड़ेंगे, सुशील भट्ट और सौरभ भट्ट , ने संबोधित करते हुए कहा कि उत्तराखंड में मूल निवास की लड़ाई कई वर्षों से चली आ रही है मगर यह लड़ाई अब निर्णायक मोड़ लेने जा रही है पहाड़ का युवा राजनीतिक प्रपंचों में अब नहीं आने वाले है आने वाले दिनों में दिनों में आंदोलन प्रदेश में बृहद रूप लेगा और यह उत्तराखंड आंदोलन की याद दिलाएगा ,सुशील उनियाल और भूपेंद्र कोरंगा ने कहा बाहरी राज्यों से आए हुए लोगों ने सरकार के साथ-मिलकर पूरे पहाड़ को बर्बाद कर दिया है भू कानून हर कीमत पर लागू करना होगा मुख्यमंत्री सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए झूठ आदेश जारी कर रहे हैं अगर वह इस प्रदेश के हितेषी है तो सबसे पहले त्रिवेंद्र सरकार में किए गए भू कानून के बदलाव को वापस ले उसके बाद पूर्ण रूप से हिमाचल की तर्ज में प्रदेश में भू कानून लागू करें बैठक में उपस्थित वक्ताओं ने सामूहिक रूप से यह कहा कि उत्तराखंड में समूह ग और समूह घ की भर्तियों में मूल निवासियों को पूर्ण रूप से रिजर्वेशन दिया और मेडिकल संस्थानों में इंजीनियरिंग कॉलेज में सबसे पहले मूल निवासियों के लिए रिजर्व किया जाए.

बैठक में भूपेंद्र कोरंगा सामाजिक कार्यकर्ता,हेमंत हेमंत पत, सौरभ भट्ट युवा जिला अध्यक्ष व्यापार मंडल ,सुशील भट्ट अध्यक्ष स्वराज हिंद फौज, कमल जोशी सामाजिक कार्यकर्ता, कार्तिक उपाध्याय कार्तिक उपाध्याय शैलेंद्र दानू वंदे मातरम ग्रुप,जितेंद्र रौतेला आरटीआई कार्यकर्ता, हरीश जोशी, इंजीनियर गोकुल मेहरा ,मधुकर बनोला ,कौशल पाठक , बिरजू myal,सुशील उनियाल यूकेडी नेता, भूपेश जोशी पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष अजय गोंडा ,राजेंद्र जोशी ,राजेंद्र जोशी आईटीआई कार्यकर्ता, घनश्याम तिवारी क्षेत्र पंचायत सदस्य, दयाल पांडे, hem pant सामाजिक कार्यकर्ता, अमित कोहली, शिवम अधिकारी, हिमांशु पांडे ,सुभाष तिवारी, दीप जोशी ,चंदन अधिकारी आदि मौजूद रहे।


ख़बर शेयर करे -