हल्द्वानी-अवैध कटान में वृक्षों पर चली आरी, फाॅरेस्ट गार्ड निलंबित…..

ख़बर शेयर करे -

हल्द्वानी-तराई केंद्रीय वन प्रभाग के भाखड़ा रेंज में बड़े पैमाने पर सागौन, खैर के वृक्षों पर आरी चली। तस्कर आराम से पेड़ों को काटकर ठिकाने लगा दिया, पर जंगलात को ख़बर तक नहीं लगी है। मिली जानकारी के मुताबिक अब अवैध कटान के मामले में डीएफओ ने एक फाॅरेस्ट गार्ड को निलंबित कर दिया है। आपको बता दें भाखड़ा रेंज में सागौन, खैर और 64 पेड़ों को काट कर तस्कर फरार हो गए। इसका खुलासा पिछले साल नवंबर में हुआ था। इस मामले में जंगलात की भूमिका पर सवाल उठे थे। तमाम बैरियर से लेकर जंगलात की टीम होने के बाद भी तस्कर पेड़ों पर बड़े पैमाने पर अवैध कटान करने में सफल हो गए। अभी तक मामले में केवल दो तस्करों को पकड़ा जा सका है। अब मामले में एक फाॅरेस्ट गार्ड बच्ची सिंह को निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा वन दरोगा से जवाब मांगा गया है। वन संरक्षक पश्चिमी वृत्त दीप चंद्र आर्य का कहना है कि डीएफओ ने एक तस्कर को निलंबित किया है। इस संबंध में प्रभागीय वनाधिकारी हिमांशु और एसडीओ शशि से बात करने का प्रयास किया गया, लेकिन पक्ष नहीं मिल सका है।


ख़बर शेयर करे -