भाजपा के पूर्व विधायक ने क्षेत्र में चल रहे अवैध कच्ची शराब और स्मैक के कारोबार को लेकर उठाए सवाल

ख़बर शेयर करे -

“पुलिस और आबकारी विभाग पर लगाए गम्भीर आरोप”जल्द करेंगे मुख्यमंत्री और डीआईजी से मुलाकात

लालकुआं -(ज़फर अंसारी) लालकुआं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक नवीन चन्द्र दुम्का ने एक बार फिर स्थानीय पुलिस प्रशासन और आबकारी विभाग पर चौंकाने वाला बयान दिया है। उन्होंने लालकुआं विधानसभा क्षेत्र में बिक रही अवैध कच्ची शराब और स्मैक के अवैध कारोबार पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि स्थानीय पुलिस और आबकारी विभाग की लापरवाही के चलते क्षेत्र में अवैध नशे का कारोबार दिन पे दिन बढ़ता जा रहा है।

शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के युवा नशे के आदी होते जा रहे हैं। बढ़ते नशे के कारण आपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से ठोस कदम उठाकर इस कारोबार को पूरी तरह प्रतिबंध लगाने की मांग की है। यहां अपने आवास पर आयोजित प्रेसवार्ता में लालकुआं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक नवीन चन्द्र दुम्का ने ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध नशे का कारोबार तेजी से फल फूल रहा है।

उन्होंने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों से अवैध कच्ची शराब लालकुआं पहुंच रही है। जिम्मेदार आबकारी विभाग अवैध नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के बजाए चुप्पी साधे हुए हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बढ़ता नशे का कारोबार अति चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कच्ची शराब युवा पीढ़ी को बर्बाद कर रही है पर स्थानीय पुलिस प्रशासन और आबकारी विभाग कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है। उन्होंने नैनीताल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और जिला आबकारी विभाग से लालकुआं क्षेत्र में अवैध नशे के कारोबार पर पूरी प्रतिबंध लगाने की मांग की है।

साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन स्थानीय लोगों में जन जागरूकता अभियान चलाकर अवैध नशे के कारोबार में सम्मिलित आरोपियों पहचान कर उनकी धरपकड़ करें।उन्होंने कहा कि जनता और प्रशासन के सहयोग से ही अवैध नशे के कारोबार को बंद किया जा सकता है। इसके अलावा उन्होंने कहा जल्द ही वह अवैध नशे कारोबार पर ठोस कदम उठाने एवं प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर सूबे मुख्यमंत्री और डीआईजी से मुलाकात करेंगे।


ख़बर शेयर करे -