लालकुआं_पार्क को रामलीला मैदान कहे जाने पर पूर्व चेयरमैन ने जताई आपत्ति
लालकुआं – (जफर अंसारी) नगर पंचायत लालकुआं के पूर्व चेयरमैन एवं अंबेडकर जन सेवा समिति के अध्यक्ष मैकूलाल ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा है कि अंबेडकर नगर वार्ड नंबर 1 में स्थित अंबेडकर पार्क को कुछ लोगों द्वारा रामलीला मैदान या रामलीला प्रांगण कहकर संबोधित किया और लिखा जा रहा है जो बिल्कुल सही नहीं है उन्होंने कहा कि दलित समाज ने काफी संघर्षों के बाद यहां अंबेडकर पार्क का निर्माण कराया था जिसमें बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति भी लगी हुई है। यहां हो रही रामलीला को भी उन्होंने गलत ठहराते हुए कहा कि यहां कुछ मनुवादी विचारधारा के लोगों द्वारा अंबेडकर पार्क को रामलीला मैदान कहा जा रहा है जिसे दलित समाज किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि यदि भविष्य में ऐसा कोई करता है तो दलित समाज उग्र आंदोलन करने को बाध्य हुआ जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।