तो रुद्रपुर नगर निगम से मेयर का निर्दलीय चुनाव लडेंगे पूर्व उप पालिकाध्यक्ष नूर अहमद बेटे इरशाद अहमद ने कांग्रेस से पार्षद पद की दावेदारी पेश की

ख़बर शेयर करे -

रुद्रपुर – (एम सलीम खान ब्यूरो) जिला मुख्यालय रुद्रपुर में आम चुनावों को सरगर्मियां रफ्तार से दौड़ रही है जहां अभी तक राजनीति दलों ने अपने मेयर के उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है तो वहीं निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपनी ताल पूरी मजबूती से ठोक जाएगा।

यहां बता दें कि रुद्रपुर नगर निगम में मेयर की कुर्सी के पूर्व उप पालिकाध्यक्ष और अहम पदों पर भूमिका निभाने वाले मुस्लिम समुदाय के जनप्रतिनिधि नूर अहमद ने रुद्रपुर से मेयर का चुनाव लडने की तैयारी शुरू कर दी।

बीते रात हमने खेड़ा स्थित उनके निजी आवास पर युवाओं का जनसैलाब देखा उससे ऐसा लगता है कि नूर अहमद अलग-अलग राजनीतिक दलों को कड़ी टक्कर देंगे,नूर अहमद रुद्रपुर की राजनीति के लिए कोई नया नाम है बल्कि एक अरसे से अहमद मुस्लिम जनप्रतिनिधि की भूमिका निभा रहे हैं बहुत से जटिल मुद्दों पर उन्होंने खुलकर सतर्क रोल अदा किया है।

निगम घोषित होने से पहले और पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल के नगर पालिका परिषद के चैयरमेन के कार्यकाल में नूर अहमद खेड़े से सभासद का चुनाव जीत कर नगर पालिका परिषद रुद्रपुर में पहुंचे और उन्होंने बतौर उप नगर पालिका अध्यक्ष के तौर पर आम जनमानस को अपनी सेवाएं दी, उसके बाद उन्होंने नगर निगम घोषित होने के बाद भी इसी वार्ड से पार्षद का चुनाव जीता और नगर निगम में एक सक्रिय जनप्रतिनिधि की भूमिका निभा कर खेड़े का चहुंमुखी विकास किया।

उन्होंने बीना किसी भेदभाव के खेड़े में जो विकास कार्य किए उन्हें शायद ही खेडे के वाशिंदे भूला पाए, इसके अलावा नूर अहमद जिला विकास समिति के सदस्य भी रहे और उन्होंने शहर के विकास हेतु बड़ी योजनाओं में अहम भूमिका निभाई, वहीं दूसरी तरफ नूर अहमद के सुपुत्र इरशाद अहमद ने इसी वार्ड से पार्षद पद के कांग्रेस से दावेदारी पेश की और उनके साथ इस वार्ड का युवा कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा हो गया है कल रात हमने इस हकीकत को जानने के सर्वे किया तो वहां जो माहौल देखा उससे ऐसा लगता है।

See also  हल्द्वानी- तेज़ रफ़्तार से आ रहे ट्रक की चपेट में आए दो युवकों की दर्दनाक मौत......

कि अगर कांग्रेस इरशाद अहमद पर दांव लगतीं हैं तो निश्चित तौर पर उसके खाते में इस सीट को आने से कोई नहीं रोक सकता है,कल खेड़े के युवाओं का जूनून देख कर उनके हौसलों को बढ़ावा देने के लिए नूर अहमद के निजी आवास पर एक बैठक का आयोजन किया इस बैठक को जिला कांग्रेस कमेटी के जिला प्रवक्ता साजिद खान, वरिष्ठ नेता असगर रजा, जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय सचिव मनोज कुमार सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग ने संबोधित किया।

वक्ताओं ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं कि इरशाद अहमद जैसे युवा नेता को युवा पीढ़ी का अपार समर्थन है उन्होंने कहा कि निसंदेह इरशाद अहमद इस सीट से विजई बनाने जा रहे हैं, और उनकी दावेदारी को लेकर कांग्रेस के शीर्ष नेताओं से बातचीत की जाएगी, उन्होंने पार्टी से अनुरोध किया जाएगा।

कि वह निस्कोच इरशाद अहमद की प्रबल दावेदार और टिकट देकर और भी मजबूत करे, यहां कहना ग़लत नहीं होगा कि अगर नूर अहमद निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मेयर सीट के मैदान में उतरेंगे तो इस बार बड़ा उलटफेर हो सकता है और उन्हें अगर मुस्लिम समाज ने हाथों हाथ लिया तो अहमद जीत की दहलीज तक पहुंच सकते हैं।


ख़बर शेयर करे -