उत्तराखंड- महत्वपूर्ण राजनीतिक पदों पर अपनी जिम्मेदारी निभा चुके और उत्तराखंड के पूर्व राज्यपाल व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अजीज कुरैशी का निधन हो गया, कुरैशी कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे अजीज कुरैशी ने 83 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया, उनके निधन की खबर से सियासी दलों में शोक की लहर दौड़ गई,
उत्तराखंड के राज्यपाल भी रहे कुरैशी
अजीज कुरैशी मूल रूप से भोपाल के रहने वाले हैं,उनका जन्म 1941 में 24 अप्रैल को हुआं था, उन्होंने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड में राज्यपाल का ग्रहण किया था, उन्हें साल 2014 में महज़ एक महीने के लिए यूपी का गर्वनर भी बनाया गया था, इसके लिए अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई थी, अजीज कुरैशी साल 2020 में मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार में प्रादेशिक उर्दू अकादमी के अध्यक्ष रहे, साल 1973 में एमपी में काबीना मंत्री भी रहे,
मिलनसार और सरल स्वभाव के धनी थे कुरैशी
कुरैशी ने हमेशा अपने व्यवहार को मिलनसार और सरल स्वभाव का रुप दिया, उन्होंने कभी भी सत्ता पक्ष या विपक्ष को अनदेखा नहीं किया, बल्कि हर कठिन समय में एक दूसरे से राय मशविरा कर हर मामला का बेहतर रास्ता निकलने में अहम भूमिका निभाई थी।
संवाददाता-एम सलीम खान की रिपोर्ट