यूथ कांग्रेस के धरने में गरजे पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और किच्छा विधायक तिलक राज बेहड,बोले कप्तान की इजाज़त के बिना दर्ज नहीं होती एफ आई आर, जानिए क्या कुछ कहा कांग्रेस विधायकों ने पुलिस प्रशासन को लेकर

ख़बर शेयर करे -

बेहड ने आड़े हाथों लिया जनपद ऊधम सिंह के कप्तान डा मंजूनाथ टीसी को

बोले जिले भर के थानों और चौकियों पर कसा रखा है शिकंजा

वसूली करने के आलावा और कोई काम नहीं कर रही पुलिस

नशा तस्करों से पुलिस की साठ गांठ जिले भर में कप्तान के इशारे पर चल रहा वसूली का खुला खेल – विधायक आदेश चौहान

 

रुद्रपुर – नर्स हत्याकांड और बलात्कार को लेकर सरकार और पुलिस प्रशासन का चौतरफा विरोध का सिलसिला बदस्तूर जारी है, जहां एक तरफ सामाजिक संगठनों सहित अन्य राजनीतिक दलों द्वारा इस मामले को लेकर जमकर हो हल्ला किया जा रहा है तो वहीं विपक्षी कांग्रेस ने भी इस मामले को लेकर मोर्चा खोल दिया,यूध कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमित भुल्लर के आव्हान पर आज शहर के गांधी पार्क में यूथ कांग्रेस के दर्जनों लोगों ने सांकेतिक धरना दिया।

इस धरने में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और किच्छा विधानसभा के विधायक तिलक राज बेहड और जसपुर विधानसभा के विधायक आदेश चौहान ने भी हिस्सा लिया, धरने में सरकार और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई, यहां आयोजित सभा को संबोधित करते हुए पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और किच्छा विधायक तिलक राज बेहड ने सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी को अपने निशाने पर लेते हुए वो बातें कही जिन्हें सुनकर आप भी चौंक जाएंगे, उन्होंने कहा कि मैंने जब सदन में रेप और हत्याओं के मुद्दे को उठाया तो सरकार के नुमाइंदे एक अन्य मामले को लेकर हो हल्ला करने लगे यह मामला किच्छा क्षेत्र का जहां एक तथा कथित मौलवी ने मासूम बच्चियों को अश्लील वीडियो दिखाकर उनके साथ हैवानियत की उन्होंने कहा कि हम उस मौलवी को कड़ी सजा देने की पैरवी करते हैं।

लेकिन एक विशेष समुदाय की नर्स के साथ हैवानियत कर उसकी हत्या कर दी गई इस मामले पर सरकार और उसके नुमाइंदे गूंगे बहरे हो गये है, उन्होंने कहा कि कुछ लोग सरकार अपनी सरकार का गलत फायदा उठाकर बलात्कार और हत्यो को छुपाने का प्रयास कर रहे हैं और जिले की पुलिस सरकार पक्ष के लोगों की कठपुतली बन कर कानून व्यवस्था को तार तार कर रही है, उन्होंने कहा कि जब विधानसभा सत्र के दौरान लांबी में हम चाय पीने जातें हैं तो वहां पक्ष और विपक्ष के सभी जनप्रतिनिधि एक बैठते हैं उस दौरान कुछ सत्ता पक्ष के विधायकों ने मुझसे कहा कि आप एक बड़ी लड़ाई लड रहे हैं हम लोग भी इस कप्तान से परेशान हैं और हम सरकार में होने के नाते कुछ कह नहीं सकते हैं लेकिन आप इस लड़ाई को जारी रखना , उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यह कप्तान छात्रों को तालिबानी बता रहा है पहले अपने गिरेबान में झांक इस जिले का सबसे बड़ा तालिबानी खुद है उन्होंने कहा कि कप्तान की इस टिप्पणी को लेकर उस पर मुकदमा दर्ज होना चाहिए।

उन्होंने कहा अस्तिने चढ़ कर छात्रों को डरने वाले कप्तान काम खोलकर सुनने ले अगर तेरे अंदर जरा भी शर्म है डूब मर तेरे अंदर हिम्मत है तो एक भी छात्र पर मुकदमा लिख कर देख यह छात्र तूझे बैंगलोर भेजकर ही दम लेंगे,बेहड ने कहा कि पुलिस के अन्य आईपीएस अधिकारी भी इस कप्तान की कारतूसों से शर्मिन्दा हैं यहां तक कि राज्य के डीजीपी भी शर्मिन्दा है इसके कारतूसों से उत्तराखंड की मित्र पुलिस बदनाम हो रही है उन्होंने कहा कि यह तो सिर्फ सीन है पूरी फिल्म हम तैयार करेंगे उन्होंने कहा कि इस कप्तान पर जरा भी भरोसा नहीं करना बल्कि किसी अन्य पुलिस अधिकारी पर भरोसा नहीं करना क्योंकि उनकी इनकी नियत सिर्फ पैसा अर्जित करने तक सीमित हो गई है, उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस मामले को लेकर आने वाले दिनों में बड़ा आंदोलन शुरू करने जा रही है, जिसमें कांग्रेस के अन्य विधायकों को रुद्रपुर आने का न्योता दिया जाएगा उन्होंने कहा बहन बेटी किसी भी धर्म समुदाय की हों वो सभी के लिए इज्जत का जज्बा रखतीं हैं हम सर्व समाज की बहन बेटियों की आबरु को सुरक्षित करने के लिए हर लड़ाई लड़ने को तैयार हैं, वहीं जसपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि जिले में कानून व्यवस्था चौपट हो गई है और पुलिस सिर्फ नशा तस्करों से साठ गांठ कर वसूली करने का काम कर रही है उन्होंने कहा कि अंधेरे नगरी चौपट राजा वाला दस्तूर चल रहा है और कांग्रेस इसके खिलाफ सड़कों पर उतरे कर उग्र आंदोलन शुरू करने जा रही है, उनके अलावा सभा को पूर्व पालिकाध्यक्ष और महिला कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती मीना शर्मा, पूर्व सांसद प्रतिनिधि साजिद खान, सुमित भुल्लर, परवेज कुरैशी, सपना गिल, ने भी संबोधित किया, इस दौरान शवेद कुरैशी, हरपाल सिंह संजू, बाबा हरप्रीत सिंह, मोनिका ढाली, जयदेव मदक, एडवोकेट संजय आईस, फ़ैज़ खान, अरशद खा, पूर्व सभासद सलीम अहमद खा, सुमित अरोरा, अर्जुन सिंह, साहिल, जस्सी कौर,उमा सरकार,जयपद विश्वास,फरवीन खान, सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष और महानगर अध्यक्ष रहे नदारद

महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ यूथ कांग्रेस के इस धरने में कांग्रेस के दो सिपाहसलार नदारद रहे, कांग्रेस के सबसे बड़े पद पर आसीन कांग्रेस जिलाध्यक्ष हिमांशु गावा और महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सीपी शर्मा इस धरने में कहीं नजर नहीं आए, दोनों ने इस मामले में किसी तरह की भूमिका निभाने में कोताही बरती और जो चर्चा का विषय बन गया मीडिया कर्मियों ने जब उनके न आने की वजह की एक कांग्रेस कार्यकता से पूछी तो उन्होंने बताया कि अपने एक तथा कथित बयान से दोनों नेता शर्मसार है और सार्वजनिक मंच से लापता है,इसे लेकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष हिमांशु गावा और महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगाएं। कार्यक्रम का संचालन यूथ कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता सोफिया नाज़ किया।

एम सलीम खान ब्यूरो प्रमुख


ख़बर शेयर करे -