
लालकुआं – (ज़फर अंसारी) लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक नवीन चन्द्र दुम्का ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा पेपर लीक मामले में सीबीआई जांच की मंजूरी देने का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि यह निर्णय पूरी तरह से जनभावनाओं के अनुरूप है और इसे सराहा जाना चाहिए।
दुम्का ने आगे कहा कि सीबीआई जांच से उन आरोपियों तक पहुँच सुनिश्चित होगी जो इस परीक्षा नकल माफिया के मास्टरमाइंड हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि धामी सरकार इस बार नकल माफियाओं को ऐसा सबक सिखाएगी, जिसे कोई भी भूल नहीं पाएगा।
पूर्व विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी का एकमात्र संकल्प परीक्षा प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी बनाना है और पिछले चार वर्षों में सरकार इसी संकल्प के अनुरूप लगातार काम कर रही है।
उन्होंने यह भी बताया कि पेपर लीक मामले की प्रारंभिक जांच एसआईटी कर रही थी, लेकिन युवाओं की मांग और जनजागरण को देखते हुए मुख्यमंत्री ने तुरंत सीबीआई जांच की मंजूरी दी, जिसे युवाओं की बड़ी जीत माना जा रहा है।

