विधायक बेहड से अस्पताल में मिलने पहुंचे पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल जानी कुशल क्षेम

ख़बर शेयर करे -

एम सलीम खान ब्यूरो प्रमुख ऊधम सिंह नगर उत्तराखंड

रुद्रपुर – लगातार पांच दिनों से किच्छा तहसील परिसर में धरने पर बैठे किच्छा विधायक और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता तिलक राज बेहड कल अचानक सभा को संबोधित करने के दौरान बेहोश होकर गिर गये थे, जिसके बाद जिला प्रशासन सहित उनके समर्थकों में हड़कंप मच गया और प्रशासन ने अफरातफरी में विधायक तिलक राज बेहड को रुद्रपुर स्थित मैट्रो अस्पताल में भर्ती कराया।

बीते पांच दिनों से मौजूदा विधायक तिलक राज बेहड और पूर्व विधायक राजेश शुक्ला के बीच तलवारें खिंच गई है, दोनों एक दूसरे को पछाड़ने की कोशिश कर रहे हैं, दरअसल किच्छा के उप जिलाधिकारी ने किच्छा के व्यापार मंडल के चुनावों को रद्द कर दिया जबकि व्यापारियों ने इन चुनावों के लिए तारीख का ऐलान कर दिया था लेकिन एस डी एम किच्छा ने इन चुनावों को रद्द कर दिया था जिसके बाद विधायक तिलक राज बेहड ने एस डी एम पर दबाव में काम करने का आरोप लगाते हुए उन्हें हटाने की मांग को धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया था।

पिछले पांच दिनों से बेहड इस मामले को लेकर धरना दे रहे हैं बीते रोज विधायक बेहड धरना स्थल पर एक बड़ी जनसभा को संबोधित कर रहे बेहड करीब एक घंटे से लगातार संबोधन दे रहे थे इसी दौरान वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े जिसके बाद मौके पर हड़कंप मच गया और प्रशासन हरकत में आ गया प्रशासन के आला अधिकारियों ने विधायक तिलक राज बेहड को तुरंत रुद्रपुर के मेडिसिटी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी हालत स्थर बताईं जा रही है।

वहीं दूसरी तरफ पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने मेडिसिटी अस्पताल पहुंचकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली उन्होंने बेहड के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए कहा मैं ईश्वर से विधायक बेहड के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं ।


ख़बर शेयर करे -