कोतवाली पहुंचे पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल फेक आडियो वायरल करने का आरोप दी तहरीर

ख़बर शेयर करे -

रुद्रपुर – (एम सलीम खान ब्यूरो) पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल आज रुद्रपुर कोतवाली पहुंचे और उन्होंने कोतवाल मनोज रतूड़ी को तहरीर सौंप कर फेक आडियो की उच्च स्तरीय जांच कर आडियो वायरल करने वाले शख्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की, उन्होंने कहा कि एक षड्यंत्र के तहत एक व्यक्ति ने इस आडियो को अपराधिक षड्यंत्र रचा कर वायरल किया है।

और एक जनप्रतिनिधि के इशारे पर यह काम किया गया है, उन्होंने कहा कि मेरी राजनीतिक छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया है, उन्होंने कोतवाल मनोज रतूड़ी को सौंपी तहरीर में जो कुछ कहा है वो बेहद चौकन्ने वाला है इस मामले को लेकर हमने पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल से खास बातचीत की तों उन्होंने जो कुछ बताया वह बेहद हैरान कर देने वाला है।

उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति ने एक राजनीतिक जनप्रतिनिधि के इशारे पर उनकी छवि को धूमिल करने के मकसद से ठीक निकाय चुनाव से पहले इस आडियो को वायरल किया है जब इस आडियो से उनका कोई सरोकार नहीं है, उन्होंने कहा जिस शख्स ने यह फेक आडियो वायरल किया है वो क़त्ल के आरोप दोष सिद्ध है और लंबे समय से जेल में बंद था जो हाल ही में कोर्ट से परोल लेकर बाहर आया है, उन्होंने कहा कि अवैध खनन में इस शख्स को एक राजनीतिक दल के जनप्रतिनिधि का संरक्षण प्राप्त है।

उन्होंने कहा कि जिस तरह उस राजनीतिक जनप्रतिनिधि के इशारे पर एक महिला और उनके पति का सामाजिक दोहन किया गया है वह सब अपराध की परिभाषा में आता है और इस मामले की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए, उन्होंने कहा कि उस शख्स के साथ वह जनप्रतिनिधि भी अपराधी है जिसके इशारे पर यह काम किया गया है, उन्होंने साफ लफ्जों में कहा कि मीना शर्मा जी और अनिल शर्मा से मेरे परिवारिक ताल्लुक है, और बीते पौने तीन सालों से कभी मेरे और शर्मा परिवार के बीच किसी भी तरह का विवाद नहीं हुआ है।

उन्होंने यहां एक बात पर दुःख जताया और कहा कि मेरी माता जी कमर के रोग से पीड़ित हैं और अपनी कमर पर बैल्ट लगाकर अपनी पीड़ा को झेल रही है लेकिन मीना शर्मा ने इसे ढोंग क़रार दिया जिसका मुझे गहरा दुख है, ठुकराल ने कहा कि शहर की सही सलामत सड़कों का पुनः निर्माण किया जा रहा है जब मैंने आवाज़ उठाई तो जिले के जिलाअधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने इस मामले पर जांच बैठा दी, मेरे द्वारा शहर के विकास कार्यों में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ी गई और जो विकास कार्य मेरे कार्यकाल में किए गए हैं उन्हें करने के लिए अनेकों जन्म लेने होंगे।

उन्होंने कहा कि मीना शर्मा का परिवार ब्राह्मण है और मैं उनके परिवार को साधू वाद करता हूं, मैंने और अनिल शर्मा ने एक मंच पर रामलीला में अभिनय किया है और हम दोनों ने एक साथ कई सालों तक अलग अलग अदाकारी की मैं क्या किसी महिला के चरित्र को खंडित करूंगा, और मैं पहले भी शर्मा परिवार का सम्मान करता था और आज भी करता हूं, मेरे और शर्मा परिवार के बीच किसी तरह की कोई तकरार नहीं है।

मैं इस मामले को गंभीरता से लेते हुए न्यायालय तक जाऊंगा, एक सवाल के जवाब में ठुकराल ने कहा कि रुद्रपुर नगर निगम की मेयर की सीट समान्य हो गई और मैं पूरी ताकत से चुनाव मैदान में उतरुगा और मैं या मेरे भाई संजय ठुकराल मेयर का चुनाव पूरे उत्साह से लड़ेंगे, जब उसने सवाल किया गया कि कांग्रेस कमेटी उन्हें मेयर का टिकट देगी तो उन्होंने कहा कि वक्त की जरूरत के मद्देनजर शहर को एक मजबूत उम्मीदवार को टिकट देना जरूरी है अगर कांग्रेस ने मुझे स्वीकार किया तो मैं पूरी शिद्दत से चुनाव लड़ूंगा नहीं तो हमें हर हाल में चुनाव लडना ही है मैं नहीं तो मेरे भाई संजय ठुकराल चुनाव लडेंगे।


ख़बर शेयर करे -