पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल पहुंचे उप निर्वाचन कार्यालय नामांकन पत्र खरीदकर फैला दी सनसनी

ख़बर शेयर करे -

रुद्रपुर – (एम सलीम खान ब्यूरो) पिछले कुछ दिनों से राजनीतिक दक्ष झेल रहे पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने आज सब को उस समय चौंका दिया जब वो उप निर्वाचन अधिकारी मनीष बिष्ट के कार्यलय पहुंचे और उन्होंने मेयर सीट की लिए नामांकन पत्र खरीदें।

इस दौरान उन्होंने मीडिया से की गई बातचीत में दावा किया कि ठुकराल किसी राजनीतिक का दल का हिस्सा बिल्कुल नहीं है लेकिन उन्होंने यह एक बात ऐसी कही जिससे वहां मौजूद हर चकित रह गया उन्होंने कहा कि 48 घंटे के अंदर ऐसे बातें सामने आ जाएगी जिससे हर कोई हैरानी में पड़ जाएगा।

ठुकराल ने साफ कर दिया कि वे मेयर के चुनाव में पूरे उत्साह से मैदान में उतरेंगे और उन्होंने दो मेयर सीट के दो नामांकन पत्र खरीदें, ठुकराल के हव भाव अलग ही अंदाज में नजर आ रहे हैं उन्होंने कहा कि ठुकराल को किसी भी साज़िश में फसने का षड्यंत्र रचने वाले लोग कितना भी प्रयास करें लेकिन आम जनता उनके साथ खड़ी हुई है और आज के हालतों पर आंसू बहा रही है।

इन आंसुओं को उन्होंने पोंछने का दावा किया, राजनीतिक पंडितों की मानें तो ठुकराल इन निकाय चुनावों में बड़े गेम चेंजर बन सकतें हैं और उन्हें एक षड्यंत्र के तहत जिस तरह हाशिये पर लिया गया है उससे उनकी लोकप्रियता और स्वीकार्यता हो गई, मसलन लोगों में उनका कद बढ़ गया है।

बेबाक होकर महापौर की ताल ठोकी, उन्होंने कहा कि आज के वक्त में रुद्रपुर की जनता को एक सक्रिय जनप्रतिनिधि की जरूरत है और अब तक जो कुछ राजनीतिक गतिविधियों रही है उससे आम जनमानस अच्छी तरह वाकिफ हैं, इसलिए अब मोहब्बत आपसी समन्वय और भाईचारे को बढ़ावा देने वाली राजनीति का आगाज होना जरूरी है।


ख़बर शेयर करे -