नवनिर्मित अनाज मंडी में फैले भ्रष्टाचार और निर्माण कार्य को पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने अपनाया कड़ा रुख

ख़बर शेयर करे -

प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोला डीएम नितिन सिंह भदौरिया को ज्ञापन सौंपा

रुद्रपुर – (एम सलीम खान संवाददाता) रामपुर रोड पर नवनिर्मित अनाज मंडी में आढ़तियों को अब तक दुकानें आवंटित न किए जाने और निर्माण कार्य में फैले भ्रष्टाचार को लेकर पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने कड़ा रुख अपनाते हुए प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

मंगलवार को ठुकराल एक प्रतिनिधिमंडल के साथ जिलाधिकारी से मिले और मंडी की जर्जर स्थिति तथा अनियमितताओं को लेकर विस्तृत ज्ञापन सौंपा। ठुकराल ने जिलाधिकारी को बताया कि अपने विधायक काल के दौरान उन्होंने आदित्य नाथ झा राजकीय इंटर कॉलेज की भूमि का हस्तांतरण कराकर गल्ला व्यवसायियों की मांग पर चार वर्ष पूर्व इस विशाल अनाज मंडी का निर्माण कराया था।

यह मंडी उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के हजारों किसानों के हित में बनाई गई थी, ताकि उन्हें अपनी उपज बेचने के लिए बेहतर और सुव्यवस्थित स्थान मिल सके। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि आज तक आढ़तियों को दुकानों के ब्लॉक आवंटित नहीं किए जा सके, जिसके चलते पूरी मंडी खंडहरनुमा हालत में पहुंच गई है। पूर्व विधायक ने बताया कि मंडी परिसर में जगह-जगह बेतरतीब घास उग आई है और यह क्षेत्र नशेड़ियों का अड्डा बन चुका है।

आए दिन चोरी-छिपे घटनाएँ हो रही हैं। दुकानों के शटर जंग खा चुके हैं और निर्माण कार्य शुरू होते ही खराब गुणवत्ता के कारण जगह-जगह टूट-फूट के निशान दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि मंडी को शीघ्र चालू नहीं किया गया तो करोड़ों रुपए की लागत से तैयार यह अवसंरचना पूरी तरह बेकार हो जाएगी।

See also  पढ़ें यहां साड़ी के फंदे से लटका मिला पेंटर खाना खाकर सोने कमरे में गया था युवक

ठुकराल ने कहा कि यदि मंडी शुरू की जाती है, तो आढ़तियों से मिलने वाले किराए और करों से राजस्व बढ़ेगा। साथ ही दोनों राज्यों के किसानों को भी उनकी उपज के उचित मूल्य की प्राप्ति होगी। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मंडी समिति और मंडी परिषद द्वारा सुविधा शुल्क को लेकर लगातार चर्चाएँ होती रहती हैं, जिससे अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की अनावश्यक बदनामी होती है।

उन्होंने मांग की कि सभी गल्ला व्यवसायियों और आढ़तियों को बिना किसी सुविधा शुल्क के, पूर्ण पारदर्शिता के साथ दुकानों का आवंटन किया जाए। पूर्व विधायक ने जिलाधिकारी से मंडी परिसर का स्वयं निरीक्षण कर वास्तविक स्थिति देखने का आग्रह किया। साथ ही निर्माण में हुए भ्रष्टाचार की निष्पक्ष जांच कराने की भी मांग उठाई। जिलाधिकारी ने ठुकराल को आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया। ज्ञापन देने वालों में संजय ठुकराल, राजवीर सिंह विर्क, सुखवंत सिंह विर्क, संजीव गुप्ता, विकास बंसल,

हरभजन सिंह भाटी, अजीत सिंह, ललित बिष्ट, आनंद शर्मा, गुरजीत सिंह, गुरमीत सिंह, केरू मंडल, जसवीर सिंह, शिव कुमार शिब्बू, नरेश कुमार, सुमित निषाद, सुमित गंगवार, आयुष यादव, राहुल दास, राजेश पटेल, आकाश शर्मा, नरेश गंगवार, मनोज गुप्ता, अशोक शाह, पाला सिंह, विजय कुमार, सुमित गुप्ता, राजू प्रजापति, नितिन गंगवार, सूरज पाल, गौरव सिंह, सोनू शर्मा, रोहित प्रजापति, संजय सैनी, रिंकू राठौर, विपिन राजपूत, सनी जोहरी, रजनीश गंगवार, गोपाल, सचिन, अनुज सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल थे।


ख़बर शेयर करे -