एस एस पी डा मंजूनाथ टीसी के निर्देशन पर थाना ट्रांजिट कैंप में कथित कमीशन खोर जावेद के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज
पुलिस ने कमीशन मांगने वाले कथित जावेद को किया गिरफ्तार,राजस्व विभाग के अधिकारियों ने दर्ज कराई देर रात करीब 1 बजे दर्ज किया गया मुकदमा
जावेद की गिरफ्तारी के बाद बहुत से राजो से उठ सकता है पर्दा आखिर कौन है इसका जिम्मेदार
ब्यूरो प्रमुख एम सलीम खान
रुद्रपुर – मुख्यमंत्री राहत कोष से आर्थिक सहायता के चेक पर 3000 रुपए की रिश्वत मांगने का मामला राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा रहा है, जिला मुख्यालय रुद्रपुर से लेकर राज्य की राजधानी देहरादून तक यह मामला सुर्खियों में बना हुआ है।
सूत्रों की मानें तो खुद सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को सख्त कार्रवाई अमल में लाने के आदेश दिए हैं। वहीं दूसरी तरफ पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने आज इस कथित कमीशन खोरी के मामले को लेकर रुद्रपुर के जिला मुख्यालय में तहसीलदार के कार्यलय में धरना देना शुरू कर दिया जिसके बाद तेहसीलदार रुद्रपुर दिनेश कुटोला ने बमुश्किल पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल को इस मामले में सख्त एक्शन लेने का आश्वासन दिया।
जिसके बाद उन्होंने धरना समाप्त कर दिया वहीं उन्होंने इस इस मामले को लेकर तहसीलदार दिनेश कुटौला से बातचीत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से प्राप्त सहायता राशि के चेक वितरित करने की जिम्मेदारी जिला प्रशासन और तहसील कार्यालय की है और आप उक्त सहायता राशि के चेक के शहर विधायक शिव अरोरा के कार्यलय में भेज दे देते हैं उन्होंने सवाल उठाया है कि इस संबंध में सरकार ने अगर आपको को कोई आदेश दिया है तो मुझे भी दिखाओ उन्होंने कहा कि मेरे विधायक रहने के दौरान लाखों रुपए की सहायता के चेक लाभर्थियों को तहसील कार्यालय में वितरित किए गए मैं खुद भी उपस्थित रहा लेकिन मैंने कभी भी उक्त चेक अपने निजी कार्यलय में नहीं बांटे फिर अब ऐसा किस लिए किया जा रहा है।
उन्होंने आरोप लगाया है कि इन चेको को देने के लाभर्थियों से कमीशन मांगी जा रही है, उन्होंने कहा कि कल जब इस मामले का संज्ञान स्वयं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लिया तब कहीं जाकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन हरकत में आया और मामले में देर रात मुकदमा दर्ज कर आरोपी जावेद को गिरफ्तार किया गया, उन्होंने कहा कि कुछ तथा कथित दलाल गरीबों को दी जाने वाली मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से आर्थिक सहायता मे कमीशन मांग रहे हैं।