
अपने करीबी पर हमला किए जाने की शिकायत पर पुलिस नहीं की कार्रवाई शुरू कर दिया धरना
रुद्रपुर – (एम सलीम खान संवाददाता) यूँ तो अक्सर पुलिस पर शिकायत करने के बाद कार्रवाई न किए जाने के आरोप लगाते रहते हैं, लेकिन आज सुबह तड़के जब सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो देखी गई तो हैरत में डाल दिया।
दरअसल रुद्रपुर कोतवाली स्थित रम्पुरा पुलिस चौकी में चौकी प्रभारी के कार्यलय के एक दरी बिछी हुई थी और उस दरी पर कोई आम नागरिक नहीं बल्कि रुद्रपुर के पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने बड़े आराम से लेट हुए नजर आए
और उनके साथ एक बुजुर्ग महिला घायल अवस्था में बैठी हुई नजर आई, यह नजारा बेहद चौकन्ने वाला था और सुबह तड़के ही सोशल मीडिया की सुर्खियां बटोरने लगा,दर असल पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल के करीबी राजू गुप्ता और उनकी बुजुर्ग मां के ऊपर किसी बदमाश ने हमला कर दिया और इस मामले रम्पुरा पुलिस चौकी में शिकायती पत्र देकर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गुहार लगाई थी।
लेकिन चौकी पुलिस ने शिकायत के बाद भी आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की और मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया, पुलिस की इस कार्यप्रणाली से ख़फ़ा पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने पीड़िता महिला बुजुर्ग के साथ रम्पुरा पुलिस चौकी में दरी बिछाने के बाद वहां धरना शुरू कर दिया और पुलिस की कार्यप्रणाली सहित पुलिस की भूमिका के खिलाफ मोर्चा खोल दिया।
पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल के करीबी एक व्यक्ति पर कई दिनों से लगातार हमला किया जा रहा है और इस मामले में कई बार शिकायत करने के बाद भी चौकी पुलिस ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया।
बीती रात से पूर्व विधायक पुलिस चौकी में धरने पर बैठे हुए और जैसे ही इसकी सूचना पुलिस के आला अधिकारियों को मिली तो हड़कंप मच गया, इस दौरान पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने रम्पुरा पुलिस चौकी पर कई संगीन आरोप भी लगाए, फिलहाल ठुकराल कभी भी धरने पर बैठे हुए थे।


