शहर में सरकारी राशन के डिपो को खोलने की मांग पूर्व विधायक ठुकराल ने डी एस ओ से मुलाकात

ख़बर शेयर करे -

रूद्रपुर -(एम सलीम खान संवाददाता) ट्रांजिट कैम्प और फाजलपुर महरौला क्षेत्र में सरकारी राशन की मात्र एक एक दुकानें होने से लोगों को आ रही दिक्कतों को लेकर पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने कलेक्ट्रेट स्थित जिला पूर्ति कार्यालय पहुंचकर कार्यवाहक डीएसओ मलकीत सिंह का घेराव किया और ट्रांजिट कैम्प व फाजलपुर महरौला में राशन की दुकानें बढ़ाने की पुरजोर मांग की।

ठुकराल ने कहा कि इन दोनों स्थानों पर आबादी काफी बढ़ चुकी है लेकिन वर्षों से यहां आबादी के हिसाब से सरकारी सस्ता गल्ला की दुकानों की संख्या नहीं बढ़ाई जा रही है, जिसके चलते लोगों को राशन के लिए घंटों लाईन में लगने का मजबूर होना पड़ रहा है।

ठुकराल ने कहा कि यदि एक सप्ताह के भीतर राशन दुकानों की संख्या नहीं बढ़ाई गयी तो जिला पूर्ति कार्यालय में अनिश्चित कालीन धरना देंगे। ठुकराल ने कहा कि सत्ता पक्ष के कुछ नेता कई बार ट्रांजिट कैम्प की क्षेत्र मेंदह राशन की दुकानें खोलने का आश्वासन दे चुके हैं लेकिन आजा तक ये आशसन कोरे साबित हुए है।

घेराव करने वालों में संजीव गुप्ता, मनोज गुप्ता, अशोक शाह, विजय कुमार, सुमित गुप्ता, राजू प्रजापति, नितिन गंगवार, सूरज पाल, गौरव सिंह, सोनू शर्मा, रोति प्रजापति, संजय सैनी, रिंकू राठौर, विपिन राजपूत, रजनीश गंगवार, नरेश गंगवार, सन्नी जौहरी, गोपाल, सचिन, अनुज, राजवीर सिंह विर्क, संजय ठुकराल,

सुखवंत सिंह विर्क, ललित बिष्ट, आनंद शर्मा, गुरमीत सिंह, केरू मण्डल, जसवीर सिंह, शिव कुमार शिब्बू, नरेश कुमार, सुमित निषाद, सुमित गंगवार, आयीष यादव, राहुल दास, राजेश पटेल, आकाश शर्मा आदि समेत तमाम लोग मौजूद थे।

See also  भू-क़ानून के लिए बड़े पैमाने पर होगी जनसुनवाई,सीएम धामी ने दिए निर्देश......

ख़बर शेयर करे -