कांग्रेस के घीसे पीटे बर्तन को किया दरकिनार पूर्व विधायक ठुकराल ही लड़ेंगे मेयर का चुनाव सिर्फ खानापूर्ति शेष

ख़बर शेयर करे -

रुद्रपुर – (एम सलीम खान ब्यूरो) कांग्रेस ने अपने कूनबे के घीसे पीटे बर्तनों को दर किनार करने का मंसूबा बना लिया है और उत्तराखंड में होने जा रहे निकाय चुनावों में रुद्रपुर नगर निगम की मेयर कुर्सी अपने पाले में लाने का मंसूबा तैयार कर लिया है।

वैसे भी कांग्रेस के मठाधीशों की वजह से कांग्रेस पिछले 16 सालों आम चुनाव में दर दर की ठोकरें खा रही है और बीते विधानसभा और लोकसभा चुनावों में कांग्रेस की जो दुर्दशा हुई है वो किसी भी से छूपी नहीं है, बल्कि कांग्रेस के बड़े मगरमच्छ कमरों में बैठकर कांग्रेस की बुनियादों को खोखला कर रहे थे।

ऐसे में रुद्रपुर नगर निगम की बर्चस्व रखने वाली मेयर की कुर्सी को हत्याने के लिए कांग्रेस कोई ग़लती नही करना चाहती है यह वजह है कि कांग्रेस भाजपा के बागी और पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल को मेयर का टिकट का थमने का मंसूबा बना चुकी अब महज घोषणा शेष है वो भी आज शाम तक यह कल सुबह तक हो जाएगी, कांग्रेस का यह बड़ा फैसला बहुत से कांग्रेसियों को नगवरा हो सकता है और कांग्रेस में बड़े स्तर पर बग़ावत छिड़ सकती है।

अग बगावती तेवरों को देखे तो सबसे पहले कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ नेत्री श्रीमती मीना शर्मा हाथ का साथ छोड़कर कमल का फूल थम सकती है, अब यहां देखना यह है कि मीना शर्मा के साथ कांग्रेस के कौन कौन से नेता हाथ का साथ छोड़कर कमल के झंडे की नीचे शरण लेंगे, मसलन अब सवाल यह है कि कांग्रेस पार्टी के महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा के अरमानों पर पूरी तरह पानी फिरता नजर आ रहा है और शर्मा खुदस खा कर कांग्रेस को छोड़ेंगे य बने रहेंगे यह सभी प्रश्न वाचक चिन्ह है ।

तो क्या आडियो प्रकरण को भी भूला बैठी कांग्रेस

बीते कुछ दिनों पहले पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल के एक कथित आडियो ने राजनीतिक खेमों में भूचाल मचा दिया था इस आडियो में मीना शर्मा और उनके पति अनिल शर्मा को लेकर जो टिप्पणी की गई थी वो बेहद चौकन्ने वाली थी, कांग्रेस ने इस आडियो को लेकर जमकर बवाल काटा और इस मामले को लेकर प्रदर्शन करते हुए कानून की चौखट पर दस्तक दी और मुकदमा दर्ज कराने का फैसला किया।

वहीं इस कथित आडियो को पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने जमकर मोर्चा संभालते हुए इसे अपने खिलाफ एक षड्यंत्र करार दिया और इसका इस मामले में पुलिस को तहरीर देकर उच्च स्तरीय जांच कर उनकी छवि को धूमिल करने वाले लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग करते हुए कोतवाल मनोज रतूड़ी को तहरीर दी, वहीं दूसरी तरफ इस पूरे मामले को लेकर मीना शर्मा खुले मंच पर ला ला आंसूओं से रोई और अपने संगठन के शीर्ष नेताओं को लेकर जो कुछ कहा वह सब खोखला साबित हो गया।

मसलन कांग्रेस सत्ता पाने के लिए किसी भी हद तक गिर जायेगी यह आम जनता कभी सोचा भी नहीं होगा,यह हम नहीं बल्कि आम जनता की टिप्पणी है, बहरहाल कांग्रेस ने पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल को कांग्रेस के टिकट पर मैदान में उतरने का मन बना लिया है और महज घोषणा शेष है।


ख़बर शेयर करे -