मैंने आज तक किसी सरकार में कानूनों का इतना उल्लघंन नहीं देखा – गोपाल कृष्ण भसीन
रुद्रपुर – (एम सलीम खान ब्यूरो) लंबे अर्से से शहर का गांधी पार्क आंदोलन का अड्डा बन गया है, मौजूदा समय में सिडकुल पंतनगर की तीन बड़ी कामपानियो के मजदूरों का आंदोलन लगातार जारी है, और वहीं डोल्फिन कंपनी के श्रमिक श्रम कानूनों को लागू कराएं जाने की मांग को आमरण अनशन पर बैठे हैं।
इन श्रमिकों को रोजमर्रा विपक्षी दल कांग्रेस सहित अन्य दलों और समाजिक संगठनों का समर्थन मिल रहा है, इसी कड़ी में आज वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और पूर्व दर्जा मंत्री हरीश बाबरा और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गोपाल कृष्ण भसीन सहित जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता साजिद खान इन मजदूरों के बीच पहुंचे और आमरण अनशन कर रहे श्रमिकों का हाल चाल पूछा इस दौरान पूर्व दर्जा मंत्री हरीश बाबरा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उत्तराखंड में महिलाओं और मजदूरों की डबल इंजन सरकार दुश्मन बन बैठी है।
उन्होंने प्रदेश की भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चार बार जिला मुख्यालय रुद्रपुर आ चुके हैं, लेकिन उन्होंने इन गरीब मजदूरों की सुध नहीं ली, उन्होंने कहा जबकि यह मामला अच्छी तरह से उनके संज्ञान में है, उन्होंने कहा कि प्रशासनिक मशीनरी में बैठे लोग उनके है और उन्होंने अधीनस्थ अफसरों को भी इस मामले के निपटारे के लिए नहीं चेताया है, उन्होंने सीएम धामी पूंजीवाद वर्ग की हितैषी है।
उन्होंने दाबें कुचलें मजदूरों से कोई सरोकार नहीं है बल्कि सरकार पूंजीवाद को संरक्षण दे रही है, उन्होंने कहा सीएम धामी बताएं कि यह मजदूर उन्हें वोट नहीं देते हैं अगर हा तो मुख्यमंत्री और उनके जनप्रतिनिधि इस मामले पर चुप्पी क्यों साधे हुए हैं, उन्होंने कहा कि कांग्रेस इन श्रमिकों के साथ खड़ी हैं, और अगर जरूरत पड़ी तो पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्या,उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन मेहरा सहित कांग्रेस के सभी विधायक गण इसी गांधी पार्क में धरने पर बैठेंगे।
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गोपाल कृष्ण भसीन ने कहा कि मैं लंबे अर्से से राजनीतिक क्षेत्र में हूं लेकिन मैंने ऐसा पहली बार देखा है कि सरकार के इशारे पर महिलाओं को अपमानित किया जा रहा है, उनके वस्त्रों को तार तार किया जा रहा है उन्होंने कहा कि शायद ही किसी राजनीतिक पार्टी की सरकार में इस तरह के कृत्य किए गए हो लेकिन डबल इंजन सरकार में नारी शक्ति बार बार अपमानित हो रही है, उन्होंने कहा कि आम चुनावों को उत्तराखंड की भाजपा सरकार बार बार आगे बढ़ा रही है।
जिसकी वजह यह है कि सरकार को डर है हम यह आम चुनाव बुरी तरह हार जाएंगे, उन्होंने कहा कि शहर के विधायक भी गूंगे बहरे हो गये है जबकि सहमति बन गई तो इन मजदूरों को किसके इशारे पर रोका गया, उन्होंने कहा सरकारी मशीनरी में भ्रष्टाचार चरम पर है आखिर कौन इन मजदूरों को इंसाफ दिलाने में गंभीरता दिखाएगा अब विपक्ष एक सटिक राणनीति बनकर डोल्फिन श्रमिकों को न्याय दिलाने में अहम भूमिका निभाने के लिए आगे आएगा।
वहीं जिला कांग्रेस कमेटी के जिला प्रवक्ता साजिद खान ने कहा कि 17 दिनों से कानों में रुई डालें बैठे जिला प्रशासन को इस बात की चिंता भी नहीं है नारी शक्ति खुद अपनी ज्वलंत मुद्दों को भूख हड़ताल पर बैठीं है उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाले आज खामोश हो गये है उनके कानों तक इन मजदूरों की आवाज नहीं पहुंच रही हैं,वोट को मांगने में जुट सकते हैं लेकिन इन श्रमिकों को न्याय दिलाने के आगे आने से आखिर क्यों बच रहे हैं इन श्रमिकों को ऐसे लोगों से जवाब तलब करना चाहिए,इस दौरान कैलाश भट्ट, दिनेश चन्द्र,सोनू, ललित सिंह, हरीश शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद थे।