खटीमा ब्लॉक के जमौर में “उड़ान-उधम सिंह नगर आरोग्य अभियान” के अंतर्गत निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित

ख़बर शेयर करे -

खटीमा – खटीमा ब्लॉक के सुदूर वानिकी क्षेत्र गूजर बस्ती, जमौर में आज जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा UDAAN-UDHAM SINGH NAGAR AAROGYA ABHIYAN FOR NEEDY के अंतर्गत एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर का उद्घाटन नव निर्वाचित ग्राम प्रधान श्री मोहम्मद रफीक एवं समाजसेवी श्री रहीस अहमद ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. कैलाश चंद्र पंत एवं वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. विनय प्रताप सिंह (उप जिला चिकित्सालय खटीमा) के दिशा-निर्देशन में सम्पन्न हुआ।

शिविर का उद्देश्य

वरिष्ठ अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. विनय प्रताप सिंह ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य दूरस्थ एवं वर्षा ऋतु जैसी विषम परिस्थितियों में रहने वाले लोगों को उनके गांव में ही संपूर्ण चिकित्सा सुविधा, परामर्श एवं निःशुल्क जांच उपलब्ध कराना है।

शिविर की प्रमुख गतिविधियां

आरबीएसके टीम की ओर से 0 से 18 वर्ष तक के बच्चों की 4D स्क्रीनिंग की गई।

डॉ. शैलजा पांडे ने गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांचें कीं।

एएनएम श्रीमती देवकी देउपा ने गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों का टीकाकरण किया।

चंदन लैब के टेक्नीशियन सुल्तान ने निःशुल्क रक्त संबंधी जांचें कीं।

सीएचओ श्रीमती रश्मि ने एनसीडी स्क्रीनिंग (बीपी, शुगर, मोटापा आदि) कर लोगों को परामर्श दिया।

टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक श्री संजीव जोशी ने टीबी स्क्रीनिंग की और संभावित मरीजों के TRUENAAT जांच हेतु बलगम सैंपल एकत्रित किए। साथ ही ग्रामीणों को टीबी मुक्त ग्राम पंचायत बनाने की शपथ भी दिलाई गई।

आरकेएसके काउंसलर श्रीमती विजेता पांडेय विज ने किशोर-किशोरियों को संतुलित आहार एवं किशोरावस्था से संबंधित स्वास्थ्य समस्याओं पर मार्गदर्शन दिया।

See also  Republic day celebration on date 26 January 2024

प्रतिभाग और सहयोग

शिविर में आरबीएसके चिकित्सक डॉ. देशदीपक गौड़, फार्मासिस्ट अनिता, आशा फैसिलीटेटर श्रीमती सुखजिंदर कौर, आशा कार्यकत्री श्रीमती सुनीता समेत बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे और सक्रिय रूप से कार्यक्रम में भाग लिया।

अभियान की रूपरेखा

डॉ. विनय प्रताप सिंह ने जानकारी दी कि “उड़ान अभियान” के अंतर्गत खटीमा ब्लॉक के 11 दूरस्थ क्षेत्रों में 28 अगस्त से 16 सितम्बर 2025 तक निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।

कार्यक्रम के अंत में डॉ. संदीप मिश्रा (आरबीएसके) ने सभी ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया और अपील की कि लोग स्वास्थ्य योजनाओं का अधिकाधिक लाभ उठाएं तथा इनके प्रचार-प्रसार में सहयोग करें।


ख़बर शेयर करे -