बाघ के हमले से युवती की मौत,आक्रोशित लोगों ने शव रखकर चौराहे पर लगाया जाम,मनाने मे पुलिस……

ख़बर शेयर करे -

नैनीताल-भीमताल के अलचौना के ताड़ा गांव में मंगलवार की शाम बाघ ने निकिता शर्मा को निवाला बना लिया। जिससे निकिता की मौत हो गई। वही निकिता की मौत के बाद आक्रोशित जानता ने शव को लेकर खुटानी चौराहे पर जाम लगाया और प्रदर्शन किया। आपको बता दें कि

निकिता की मौत के बाद से ग्रामीणों और परिजनों में वन विभाग और जिला प्रशासन के लिए आक्रोश है। जिसके चलते आज बुधवार की सुबह नाराज़ लोगों ने वन विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जाम लगाया। वही क्षेत्रीये

विधायक राम सिंह कैड़ा के समझाने पर भी ग्रामीण मानने को तैयार नहीं है। ग्रामीणों को मनाने में पुलिस के अधिकारी भी लगे हुए हैं लेकिन ग्रामीण सुनने को तैयार नहीं है। ग्रामीणों के इस तरिके से विरोध को देख वन विभाग के कन्जवेटर और डीएफओ ग्रामीणों के सामने तक नहीं आए। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि घटना के बाद नैनीताल डीएम को फोन करने के बाद भी फोन नहीं उठाया गया। ग्रामीण युवती का शव लेकर खुटानी में वन विभाग और प्रशासन के लिए धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।


ख़बर शेयर करे -
See also  हल्द्वानी_लाल निशान के खिलाफ संघर्ष का ऐलान, जरूरत पड़ी तो कोर्ट जाएंगे - हेमन्त साहू