अच्छी ख़बर अब हल्द्वानी से मुनस्यारी पिथौरागढ़ और चंपावत के लिए भर सकते हैं उड़ान यह होगा किराया

ख़बर शेयर करे -

हल्द्वानी – हल्द्वानी से मुनस्यारी पिथौरागढ़ और चंपावत के लिए उड़ान सेवा प्रशिक्षण किया गया। उत्तराखंड में इस सेवा से पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए केन्द्र सरकार के सहयोग से प्रदेश सरकार द्वारा दूरस्थ पर्वतीय क्षेत्रों मुनस्यारी पिथौरागढ़ और चंपावत हैली सेवा की शुरुआत की जाएगी। इसके लिए हल्द्वानी में गौलापार स्थित हैलीपेड से प्रशिक्षण किया गया।एस डी एम परितोष वर्मा ने बताया कि हेरिटेज एविएशन और यूकाडा की टीम द्वारा प्रशिक्षण किया गया। डीजीसीए की टीम द्वारा प्रशिक्षण के उपरांत स्वीकृति दी जाएगी। उन्होंने बताया कि 7 सीटर हेलिकॉप्टर प्रतिदिन दो उड़ानें भरेगा और अपनी सेवाएं देगा।एस डी एम ने बताया कि चंपावत के लिए पर यात्री को किराए के तौर पर 2500 रुपए, पिथौरागढ़ के लिए प्रति यात्री को 3000 रुपए और मुनस्यारी के लिए प्रति यात्री को 3500 रुपए किराया देना होगा। उन्होंने बताया कि पर्यटन एवं आपातकालीन सेवाओं के आम जनता को हैली सेवा का लाभ मिलेगा।

संवाददाता-एम सलीम खान की खबर


ख़बर शेयर करे -