सरकार आपके द्वार: पूरनपुर शिविर में उमड़ा जनसैलाब, 27 विभागों ने दी एक छत के नीचे सेवाएं

ख़बर शेयर करे -

जसपुर (ऊधम सिंह नगर) – जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत न्याय पंचायत पूरनपुर, विकासखंड जसपुर के पंचायत घर पूरनपुर में एक भव्य बहुद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय ने की। इस अवसर पर क्षेत्रीय जनता की समस्याओं के समाधान और जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मौके पर ही उपलब्ध कराया गया।

शिविर में समाज कल्याण, पूर्ति विभाग, श्रम विभाग, जिला उद्योग केंद्र, उरेडा, महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य विभाग, कृषि, पशुपालन, डेयरी सहित कुल 27 विभागों के स्टॉल लगाए गए, जबकि 34 विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी शिविर में उपस्थित रहे।

स्वास्थ्य सेवाओं के अंतर्गत आधार केंद्र, दिव्यांग प्रमाण पत्र, ब्लड सैंपल जांच, चेस्ट एक्स-रे सहित अन्य चिकित्सीय सुविधाओं के लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम मौजूद रही।

शिविर में कुल 1036 लोगों ने सहभागिता की। इस दौरान 57 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 10 शिकायतों का त्वरित निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया, जबकि शेष शिकायतों के शीघ्र समाधान के निर्देश संबंधित विभागों को दिए गए।

कार्यक्रम में उपस्थित क्षेत्रीय विधायक आदेश सिंह चौहान ने कहा कि जनता को चाहिए कि वे शिविर में लगाए गए विभागीय स्टॉलों पर जाकर सरकारी योजनाओं की जानकारी लें और उनका लाभ उठाएं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि योजनाओं की स्पष्ट और पूर्ण जानकारी पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाई जाए, जिससे अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सकें।

दर्जा मंत्री मुकेश कुमार, पूर्व विधायक डॉ. शैलेन्द्र मोहन सिंघल एवं जिलाध्यक्ष मनोज पाल ने कहा कि जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार कार्यक्रम सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिविर में प्राप्त सभी शिकायतों और समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को शत-प्रतिशत मिलना चाहिए।

See also  "लापरवाही और लत: किशोर अपराध की जड़ें घर से बाहर नहीं, घर के भीतर"

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशन में सरकार स्वयं जनता के द्वार पर आकर उनकी समस्याओं का समाधान कर रही है, इसलिए आमजन को शिविरों में पहुंचकर योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाना चाहिए।

अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिविर में प्राप्त शिकायतों का गंभीरता से संज्ञान लेते हुए त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए, ताकि जनता को वास्तविक राहत मिल सके।

शिविर में ब्लॉक प्रमुख श्रीमती अनूप कौर, भाजपा मंडल अध्यक्ष मनप्रीत सिंह लाडी, कनिष्ठ ब्लॉक प्रमुख विमल कुमार, जिला पंचायत सदस्य चरनजीत सिंह चन्नी, नोडल अधिकारी/सहायक निदेशक डेयरी राजेंद्र सिंह चौहान, तहसीलदार दलीप सिंह सहित अनेक जनप्रतिनिधि, ग्राम प्रधान, विभागीय अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण जनता उपस्थित रही।


ख़बर शेयर करे -