शासन ने कई जिलों के डीएम बदले देर रात जारी हुआ फरमान

ख़बर शेयर करे -

देहरादून – अगस्त खत्म होने के बाद उत्तराखंड शासन ने तबादला एक्सप्रेस को रफ्तार देने शुरू कर दिया है जिसके तहत कल देर रात राज्य में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है, उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल के कमिश्नर दीपक रावत को सचिव मुख्यमंत्री की अहम जिम्मेदारी दी गई है,नये आबाकारी आयुक्त की जिम्मेदारी हरिश्चंद्र सेमवाल होंगे, वहीं विधालयी शिक्षा महानिदेशक का कार्यभार संभालने की जिम्मेदारी झरना कमठान को दी गई है, उत्तराखंड की राजधानी देहरादून की डीएम सोनिका की जगह अब सविन बंसल को दी गई है।

 

हरिद्वार के जिलाअधिकारी धीरज गब्रयाल की जगह अब कमेन्द् सिंह को हरिद्वार का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है, इसके अलावा कुमाऊं मंडल के जनपद पिथौरागढ़ की डीएम रीना जोशी की कुर्सी विनोद गिरी गोस्वामी संभलेंगे, वहीं बागेश्वर की जिलाधिकारी अनुराधा पाल का ट्रांसफर कर दिया गया अनुराधा पाल को अपर सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा की कमान सौंपी गई बागेश्वर का नया डीएम का कार्यभार आशीष भटगाई संभलेंगे, वहीं चमोली जिले के जिलाअधिकारी हिमांशु खुराना को मुख्य कार्याधिकारी पी एम जी एस वाई और सचिव सेवा अधिकार आयोग की अहम जिम्मेदारी दी गई है और संदीप तिवारी को चमोली का नये डीएम की कमान सौंपी गई है, वहीं अल्मोड़ा जिले के जिलाअधिकारी विनीत तोमर का भी ट्रांसफर कर दिया गया उन्हें के एम वी एन का एमडी नियुक्त किया गया है और अल्मोड़ा के जिलाअधिकारी के पद पर आलोक कुमार पांडे को नवीन तैनाती दी गई है, इसके अलावा करीब 33 आला अफसरों को भी नवीन तैनाती दी गई है।

एम सलीम खान ब्यूरो


ख़बर शेयर करे -