हल्द्वानी- गौला, नंधौर और कोसी में मैनुअल कांटे को लेकर शासन ने दिए यह दिशा निर्देश- पढ़े खबर…….

ख़बर शेयर करे -

उत्तराखंड शासन के अपर सचिव लक्ष्मण सिंह ने पत्र जारी करते हुए उत्तराखण्ड वन विकास निगम को आवंटित आरक्षित वन क्षेत्र की नदियों कमशः गौला, कोसी एवं नन्धौर कैलाश नदियों में उपखनिज चुगान एवं निकासी के सम्बन्ध में निर्देश देते हुए कहा कि है कि राजस्व एवं जनहित में गौला, कोसी एवं नंधौर-कैलाश नदियों में आर०बी०एम० एवं बोल्डर की इलैक्ट्रॉनिक/कम्प्यूट्रीकृत निकासी के सम्बन्ध में मा० न्यायालयों द्वारा पारित आदेशों के कम में तत्काल अग्रेत्तर कार्यवाही करने का कष्ट करें, तब तक वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में मैनुअल निकासी के आधार पर भी उपखनिज की निकासी का कार्य सुचारू रूप से संचालित रखने का कष्ट करें, ताकि उक्त नदियों में खनन कार्य के बाधित न होने से राजस्व हानि से बचा जा सके।


ख़बर शेयर करे -