रूद्रपुर में मां काली पूजा और दीपावली महोत्सव का भव्य समापन, सांस्कृतिक रंग में रंगी शहर की शाम

ख़बर शेयर करे -

रूद्रपुर – सी ब्लॉक ट्रांजिट कैंप में मां काली बाड़ी पूजा कमेटी द्वारा आयोजित श्री श्री सार्वजनिक मां काली पूजा एवं दीपावली महोत्सव का रविवार को भव्य समापन हुआ। पूरे कार्यक्रम में धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक उमंग का अद्भुत संगम देखने को मिला।

महोत्सव में रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने कलाकारों और आयोजकों को मंच पर सम्मानित किया और कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज को एकजुट करते हैं और हमारी सांस्कृतिक विरासत को संजोए रखते हैं।

उन्होंने कहा कि मां काली की पूजा और दीपावली का पर्व आध्यात्मिक ऊर्जा के साथ सामाजिक एकता का संदेश देता है। ऐसे आयोजनों से नई पीढ़ी को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर मिलता है और उनमें आत्मविश्वास तथा सामाजिक चेतना का विकास होता है।

मौके पर कमेटी के पदाधिकारियों ने पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन सुबीर दास और मानस बैरागी ने किया।

इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री तरुण दत्ता, पूर्व सभासद परिमल राय, राजकुमार शाहा, पार्षद शुभम दस, तथा कमेटी के अध्यक्ष अपूर्व विश्वास, उपाध्यक्ष शानू दास, सचिव अभिषेक गुप्ता, सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु और गणमान्य लोग मौजूद रहे।

पूरे आयोजन में भक्तिभाव और उत्सव का माहौल बना रहा, वहीं दीपों की रौशनी से सजी शाम ने रूद्रपुर को धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक गौरव से आलोकित कर दिया।


ख़बर शेयर करे -
See also  लोहाघाट में गुलदार की दहशत आईटीबीपी सड़क मे फिर नजर आया गुलदार - वीडियो