जिम कार्बेट की 150वीं जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई, कालाढूंगी में रंगारंग कार्यक्रमों के साथ याद किए गए महान पर्यावरणविद

ख़बर शेयर करे -

कालाढूंगी – (मुस्तज़र फारुकी) विश्व प्रसिद्ध पर्यावरणविद जिम कार्बेट का 150 वां जन्म दिन प्रीति वर्ष की तरह इस वर्ष भी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्बेट संग्रहालय में आयोजित जन्मदिवस समारोह में दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।बतौर मुख्य अतिथि कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत ने कार्बेट की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर उन्हें याद किया।

इस मौके पर उनकी जीवनी के आधार पर एक नाटक स्थानीय कलाकारों ने द्वारा प्रस्तुत किया गया वही अनेक रंगा रंग कार्यक्रम आयोजित किए गए।इस दौरान विधायक भगत ने कहा कि कार्बेट का जीवन हमारे बीच एक आदर्श पर्यावरणविद के रूप में है। कार्बेट ने वन्य जीव संरक्षण और पर्यावरण संतुलन में अनेक कार्य किये। इसलिए हमें कार्बेट के सिद्वान्तों पर चल कर पर्यावरण और वन्य जीवों को बचाना होगा।

इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में हल्द्वानी महापौर गजराज सिंह बिष्ट ने कहा जिम कार्बेट के भारत प्रेम को भुला नहीं जा सकता।इस दौरान ।इस दौरान कॉर्बेट की जीवनी नाटक डायरेक्टर मुकेश नैनवाल ने कार्बेट के बसाये गांव छोटी हल्द्वानी के ग्रामीणों को उनके बताये मार्गो पर चल कर पर्यावरण संरक्षण में योगदान देने की अपील की।

कार्यक्रम के उपरान्त कार्बेट विकास समिति के अध्यक्ष राजकुमार पांडे द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष रेखा कत्यूरा,सहित कार्बेट विकास समिति के ,मोहन पांडे, इंद्र बिष्ट,गणेश मेहरा,प्रकाश नैनवाल,गोपाल बुधलकोटी, केशर सिंह अधिकारी,गणेश कार्की, अंजलि रवि भरतरी , नीलाजना, डॉ,सुनील पाठक सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मोजूद थे।


ख़बर शेयर करे -
See also  हल्द्वानी_सी एम पुष्कर सिंह धामी के हल्द्वानी दौरे के दौरान डायवर्जन,कल इन रास्तों पर ये ट्रैफिक प्लान - पढ़े बड़ी ख़बर